शत-प्रतिशत अनुपातिक चावल जमा न कराए जाने पर होगी कार्रवाई, 1…- भारत संपर्क
शत-प्रतिशत अनुपातिक चावल जमा न कराए जाने पर होगी कार्रवाई, 1 लाख 31हजार 749 मीट्रिक टन चावल किया गया जमा
कोरबा। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग का कार्य जिले के 104 पंजीकृत राईस मिलरों के द्वारा किया जा रहा है। खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार नागरिक आपूर्ति निगम में चावल जमा हेतु जिले के राईस मिलरों के द्वारा उठाए गए धान की मात्रा 1,97,796.16 मीट्रिक टन के विरुद्ध जमा हेतु अनुपातिक चावल की कुल मात्रा 1,33,758.38 मे. टन चावल जमा किया जाना है। उक्त अनुपातिक चावल के विरूद्ध के विरूद्ध जिले के राईस मिलरों द्वारा दिनांक 25 नवम्बर की स्थिति में कुल 1,31,749.25 मीट्रिक टन चावल जमा किया गया है तथा 2,009.12 मीट्रिक टन चावल नागरिक आपूर्ति निगम में जमा हेतु शेष है। उक्त शेष मात्रा जिले के 25 राईस मिलरों के द्वारा जमा किया जाना है, जिसमें से कोरबा क्षेत्र के 13 राईस मिल व कटघोरा क्षेत्र के 12 राईस मिल संचालकों अनुपातिक चावल जमा नही किए जाने के कारण कलेक्टर द्वारा पत्र क्रमांक 1765 / खाद्य / धान उर्पा./ 2024 कोरबा, दिनांक 25.11.2024 के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। राईस मिलरों का उक्त कृत्य छ.ग. कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कंडिकाओं का स्पष्ट उलंघन है, जिस अनुक्रम में निर्धारित समयावधि के भीतर शत-प्रतिशत अनुपातिक चावल जमा न कराए जाने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।