Call History: किस दिन आपकी किससे बात हुई? ये ऐप बीवी के सामने खोल देगा सारी पोल! – भारत संपर्क

0
Call History: किस दिन आपकी किससे बात हुई? ये ऐप बीवी के सामने खोल देगा सारी पोल! – भारत संपर्क
Call History: किस दिन आपकी किससे बात हुई? ये ऐप बीवी के सामने खोल देगा सारी पोल!

कैसे खुल जाएगी कुंडली?

क्या आपको पता है कि आपने पिछले 1 महीने में किससे कितनी देर बात की, ये सब पता लग सकता है? एक ऐसा मोबाइल ऐप है जो पूरी कुंडली खोलकर रख सकता है. Reliance Jio ने यूजर्स की सुविधा के लिए ये फीचर दिया है लेकिन इस फीचर का इस्तेमाल कर आपकी पत्नी आपकी कॉल हिस्ट्री का भी पता लगा सकती है.

ये फीचर My Jio App में दिया गया है, ये फीचर आप लोगों के लिए तो काम का है लेकिन आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि आपका फोन किसी दूसरे व्यक्ति के हाथ न लगे. अगर बीवी के हाथ आपका फोन लग गया तो इस ऐप की मदद से आपकी पत्नी इस बात का आसानी से पता लगा लेगी कि पिछले एक महीने में आपने किस नंबर पर सबसे ज्यादा बात की है.

वैसे तो कहने को ये फीचर बड़े काम की चीज है लेकिन फोन अगर अनजान व्यक्ति के हाथ में गया तो आपको फायदे के बजाय नुकसान हो सकता है. आइए आपको बताते हैं कि किस तरह से Jio Prepaid नंबर की कॉल हिस्ट्री को आप माय जियो ऐप से निकाल सकते हैं? इस काम के लिए आपको बस कुछ सिंगल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

ये भी पढ़ें

My Jio App पर ऐसे मिलेगी कॉल हिस्ट्री

फोन में माय जियो ऐप ओपन कीजिए, ऐप खुलने के बाद ऊपर की तरफ राइड साइड में अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद आपको मोबाइल सेक्शन दिखेगा, व्यू मोर पर टैप करने के बाद आपको Statement लिखा नजर आएगा.

My Jio Call History

(फोटो क्रेडिट – माय जियो ऐप)

स्टेटमेंट पर क्लिक करने के बाद आपको कितने दिन की कॉल हिस्ट्री निकाली है, आपको बताना होगा 7, 15 या 30 दिन. डेज सिलेक्ट करने के बाद आपको बताना होगा कि कॉल हिस्ट्री आपको कैसे चाहिए? ईमेल स्टेटमेंट, डाउनलोड स्टेटमेंट या फिर व्यू स्टेटमेंट. आप किसी भी ऑप्शन को चुन सकते हैं, ऑप्शन चुनते ही आपका काम बन जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

आखिरकार कांग्रेस की मुहिम ने लाया रंग , फर्जी…- भारत संपर्क| *breaking news:- धोखाधड़ी के आठ साल से फ़रार आरोपी बैंक मैनेजर को ढूंढ लाई…- भारत संपर्क| TV9 Exclusive: वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर क्यों जड़ा छक्का? बचपन के … – भारत संपर्क| कार के बोनट पर बैठ महिला ने बनाई Reel, वायरल होते ही एक्शन… RTO ने काटा 2… – भारत संपर्क| X-Ray के बहाने खींच ली आपत्तिजनक तस्वीर, फिर करने लगा ब्लैकमेल… विभाग…