MP देश के बड़े लैंड बैंक में से एक… CM मोहन यादव ने लंदन रोड शो में निवेश… – भारत संपर्क

0
MP देश के बड़े लैंड बैंक में से एक… CM मोहन यादव ने लंदन रोड शो में निवेश… – भारत संपर्क

लंदन में संबोधित करते मुख्यमंत्री मोहन यादव
लंदन में रोड शो के दौरान उद्योगपतियों के इंटरैक्टिव सेशन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा- मध्य प्रदेश का लैंड बैंक देश के सबसे बड़े लैंड बैंक्स में से एक है. मध्यप्रदेश में निवेश नीतियां स्पष्ट और निवेशकों के लिए अनुकूल हैं. माइनिंग और कृषि क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में सबसे आगे है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आपदाओं के बाद भी भारत और यूके के संबंधों में निरंतरता बनी हुई है. लोकतंत्र हमारी विरासत है.
यूके रोड शो में “इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्युनिटीज इन मध्यप्रदेश” विषय पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि विदेश में निकलने से पहले हमने राज्य की स्थितियों को सुधारा और देश भर के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने का अभियान चलाया है. इसका नतीजा ये हुआ कि प्रदेश में हजारों करोड़ का निवेश संभव हो सका.
उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल से हुई मुलाकात
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्टील किंग के नाम से जाने जाने वाले उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल से भी मुलाकात के दौरान राज्य में निवेश के खुले अवसरों पर सकारात्मक चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री ने बताया कि यूके के एक भारतवंशी रीयल एस्टेट कारोबारी ने मध्यप्रदेश में सेमीकंडक्टर चिप उद्योग शुरू करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की मंशा जाहिर की है.

डॉ. यादव ने देश में औद्योगिक विकास में आई तेजी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रयासों से कोविड की आपदा को कम समय में निपटने की चुनौती में सक्षमता मिली. उनके नेतृत्व ने न सिर्फ देश को बचाया था, बल्कि पूरी दुनिया में आशा का संचार किया.
इस दौरान भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोराईस्वामी ने मध्यप्रदेश को औद्योगिक निवेश के अवसरों के लिए आदर्श बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भारत व्यापार करने के लिए सबसे बेहतर स्थलों में से एक सिद्ध हुआ है. मध्यप्रदेश ईज-ऑफ-डूइंग बिजिनेस की दृष्टि से देश के टॉप-5 राज्यों में शामिल है.
प्रदेश में एवीजीसी नीति हो रही है तैयार
अपर मुख्य सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संजय दुबे ने आईटी/आईटीएस एवं ईएसडीएम सेक्टर को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में वायब्रेन्ट टेक इको सिस्टम राज्य सरकार आईटी में निवेश के लिए सहायता प्रदान करती है. मध्यप्रदेश की आईटी/आईटीएस एवं ईएसडीएम नीति-2023 एवं स्टार्टअप नीति से इन क्षेत्रों में उद्यमियों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं. नीति के तहत उद्यमियों को पूंजीगत व्यय सहायता एवं गैर वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है.
प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्द्धन राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश अपनी भौगोलिक, प्राकृतिक और आर्थिक क्षमताओं के चलते निवेश के लिए एक आदर्श स्थल है. यूके की क्लीनी सप्लाइज लिमिटेड के सीएफओ सामिक बसु में बताया कि भारत में बंगलौर के बाद उद्योग विस्तार की संभावनाओं के लिए हमने इन्वेस्ट इंडिया की मदद से कई विकल्पों पर विचार किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रक ड्राइवरों को वीजा नहीं देगा अमेरिका, क्यों लिया इतना बड़ा फैसला? – भारत संपर्क| Viral Video: बाहुबली पराठा बनाने के दौरान बंदे ने किया कुछ ऐसा, पक्का छोड़ देंगे बाहर…| ‘दो भाई, दोनों तबाही’… सैमसन ब्रदर्स ने दिखाया फील्डिंग का जलवा, मिलकर कि… – भारत संपर्क| Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …