राष्ट्रीय जेंडर अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन- भारत संपर्क

0

राष्ट्रीय जेंडर अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन

कोरबा। केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी में राष्ट्रीय जेंडर अभियान नई चेतना 3.0 का आरंभ वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना खरे के निर्देशन में किया गया। जो कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय का एक अभियान है। इस अभियान का उद्देश्य लिंग आधरित भेदभाव, हिंसा, महिलाओं के अधिकारों और बिना किसी डर के जीने को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विद्यालय में मुख्य अतिथि एवं परामर्शदाता के रूप में डॉ प्रतिभा अर्चना दास, एजीएम एनटीपीसी हॉस्पिटल व डिम्पल वासन प्राचार्य गुरुकुल प्ले स्कूल उपस्थित रहीं। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती खरे ने मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। डॉ अर्चना पी दास ने छात्राओं को उनके साथ होने वाले भेदभाव के प्रति जागरुक किया और उनके कर्तव्यों के साथ साथ अधिकारों से भी परिचित कराया। पीपीटी के माध्यम से लिंग आधरित भेदभाव से संबंधित विभिन्न आंकड़ों से बालिकाओं को परिचित कराया। इसके पश्चात् श्रीमती डिम्पल वासन ने गुड टच और बेड टच, पॉक्सो एक्ट आदि से परिचित कराया और छात्राओं को विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। अंत में श्रीमती खरे ने इस संबंध में अपने विचार रखे तथा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शेख हसीना के कार्यकर्ताओं का न्यूयॉर्क में बवाल, यूनुस के मंत्री पर पत्थर और अंडे से… – भारत संपर्क| शिवनाथ नदी किनारे संदिग्ध अवस्था में मिला अज्ञात महिला का शव- भारत संपर्क| गाजियाबाद: कौन है हिस्ट्रीशीटर विनित, जिसने एयरपोर्ट पर ड्यूटी कर रहे सिपाह… – भारत संपर्क| पासपोर्ट आपके द्वार… पटना NIFT का मोबाइल वैन कैम्प का विशेष आयोजन कल से| JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…