CGPSC PCS 2024: छत्तीसगढ़ पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी, DSP-SDM पदों के लिए 1…

0
CGPSC PCS 2024: छत्तीसगढ़ पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी, DSP-SDM पदों के लिए 1…
CGPSC PCS 2024: छत्तीसगढ़ पीसीएस 2024 का नोटिफिकेशन जारी, DSP-SDM पदों के लिए 1 दिसंबर से करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. Image Credit source: getty images

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (SSE) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. पीसीएस परीक्षा के जरिए कुल 246 पदों को भरा जाना है. आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर तक चलेगी. अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 1 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से आवेदन कर सकते हैं.

अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल ऑनलाइन मोड में जमा किए गए आवेदन की मान्य होंगे. कैंडिडेट अप्लाई करने से पहले जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े. आइए जानते हैं कि इस परीक्षा के लिए आवेदन की योग्यता क्या मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा.

CGPSC SSE 2024 Eligibility Criteria: कौन कर सकता है आवेदन?

छत्तीसगढ़ पीसीएस यानी की राज्य सेवा परीक्षा के किए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कैंडिडेट की उम्र 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी. आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी गई है.

CGPSC SSE 2024 How to Apply: इन स्टेप्स में करें अप्लाई

  • CGPSC की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए Online Application टैब पर क्लिक करें.
  • अब CGPSC SSE 2024 के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
  • शैक्षणिक आदि सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

CGPSC SSE 2024 Notification pdf

CGPSC SSE 2024 Selection Process: 3 चरणों में किया जाएगा चयन

राज्य सेवा परीक्ष के जरिए आवेदकों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा. पहला मुख्य परीक्षा, दूसरा मुख्य परीक्षा और तीसरा इंटरव्यू. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट मेन्स एग्जाम में शामिल होंगे. वहीं मुख्य परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे. फाइनल चयन इंटरव्यू और मुख्य परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर किया जाएगा.

CGPSC SSE 2024 Prelims Date: कब होगी प्रारंभिक परीक्षा?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को दो पालियों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में एग्जाम सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी और समय दो घंटे का होगा. वहीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को किया जाएगा.

ये भी पढ़े –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजीपुर: नौकरी दिलाने के नाम पर फूफा ने ठगे 4 लाख, भतीजे ने दर्ज कराई रिपोर… – भारत संपर्क| बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …