भुंइया एप्प में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर नामांतरण कराने…- भारत संपर्क

0
भुंइया एप्प में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर नामांतरण कराने…- भारत संपर्क




भुंइया एप्प में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर नामांतरण कराने वाले शातिर आरोपी गिरफ्तार –























सकरी क्षेत्र के तहसीलदार अश्विनी कुमार कंवर ने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि भुंइया एप सिटिजन पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्री पेपर अपलोड कर आरोपियों ने नामांतरण कराया है। इस मामले में अपराध दर्ज होते ही आरोपी कुलदीप पांडे और जितेंद्र सिंह ठाकुर फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस लगातार ढूंढ रही थी। पुलिस को पता चला कि कुलदीप पांडे शातिर ठग है और उसके खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में भी फर्जीवाड़े का मामला दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आम लोगों को भी सचेत किया है कि जमीन खरीदी बिक्री करने के मामले में कई शातिर बदमाश सक्रिय है इसलिए जमीन क्रय विक्रय करने से पहले अच्छे से तसल्ली कर ले। आरोपी कुलदीप पांडे उसलापुर सगरदीप कॉलोनी फेस 2 में और जितेंद्र सिंह ठाकुर अमेंरी रेलवे फाटक के पास रहता है।


Post Views: 10


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JKSSB ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा की रद्द, पेपर लीक के आरोपों के बाद बोर्ड का…| Bads of Bollywood: चक दे फट्टे!… शाहरुख खान के बेटे ने शुरू किया करियर तो सनी… – भारत संपर्क| इजराइल ने यमन में हूती ठिकानों पर क्यों हमला किया? 6 की मौत 86 घायल – भारत संपर्क| मोहम्मद रिजवान को मैच हरवाने के लिए इतना पैसा दिया गया? टीम को फंसाकर हो गए… – भारत संपर्क| हरतालिका तीज के दिन हाथों पर रचाएं पिया के नाम की मेहंदी, देखें डिजाइन