14 साल का प्यार, प्रेमी के मोबाइल में दिखी ‘बेवफाई’, फांसी लगा प्रेमिका ने … – भारत संपर्क

0
14 साल का प्यार, प्रेमी के मोबाइल में दिखी ‘बेवफाई’, फांसी लगा प्रेमिका ने … – भारत संपर्क

लार्डगंज थाना क्षेत्र का मामला.
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका पिछले 14 वषों से मोनू उर्फ रोहित नामक युवक के साथ प्रेम संबंध में थी, लेकिन जब उसने प्रेमी का मोबाइल हैक किया तो उसे उसकी बेवफाई की सच्चाई पता चली, जिसे वह सहन नहीं कर पाई और प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया है, जिसमें प्रेमी की बेवफाई जिक्र किया गया है. फिलहाल यादव कॉलोनी चौकी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह पूरी घटना लार्डगंज थाना अंतर्गत यादव कॉलोनी से सामने आई है. यहां एक युवती ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मोनू के कई लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध थे. इस सच को जानने के बाद उसने मोनू से दूरी बनानी शुरू कर दी. इससे गुस्साए मोनू ने उसे धमकाना शुरू कर दिया और बात करने के बहाने एक होटल में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
14 साल से रिश्ते में थे दोनों
मृतका मोनू के साथ 14 वषों से प्यार में थी और इस रिश्ते को लेकर उसने अपने परिवार और समाज से भी लड़ाई लड़ी, लेकिन जब उसे मोनू की असलियत का पता चला तो वह टूट गई. मोनू के दूसरे लड़कियों से संबंध और लगातार मिलने वाली धमकियों ने उसे मानसिक रूप से परेशान कर दिया था. थाना प्रभारी हरिकिशन आठनेरे ने बताया कि मामले जांच शुरू कर दी गई है. मृतका के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी मोनू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने में और कौन-कौन शामिल हो सकता है.
मानसिक रूप से प्रताड़ित किया
वहीं मृतका की बहन ने बताया कि मोनू ने अपनी हरकतों के बावजूद युवती को दूसरी जगह शादी करने से भी रोका. प्रेमिका को इस रिश्ते में केवल धोखा और दर्द मिला. युवती की मौत के बाद परिवार सदमे में है. बहन ने कहा कि मोनू ने उसकी बहन को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. अब वे न्याय की गुहार लगा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 मैच हारने वाली हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी, ये है समीकरण – भारत संपर्क| गर्मियों में शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये खास ड्रिंक| Jaat Box Office Collection : ‘जाट’ का क्या होगा? ‘केसरी 2’ के आते ही अब सनी देओल… – भारत संपर्क| *व्यवसायी के घर से 42 लाख रूपये की चोरी, जमीन खरीदने के लिए घर में रखे थे…- भारत संपर्क| 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है 1.5 Ton AC, 1 महीने में आएगा कितना बिल? – भारत संपर्क