Redmi से iQOO तक, दिसंबर में धमाकेदार एंट्री करेंगे ये नए स्मार्टफोन – भारत संपर्क

0
Redmi से iQOO तक, दिसंबर में धमाकेदार एंट्री करेंगे ये नए स्मार्टफोन – भारत संपर्क
Redmi से iQOO तक, दिसंबर में धमाकेदार एंट्री करेंगे ये नए स्मार्टफोन

Upcoming Smartphones in India: आने वाले हैं नए फोनImage Credit source: मी डॉट कॉम

पुराने फोन से अगर आप भी बोर हो चुकेहैं जिस वजह से नया मोबाइल फोन खरीदने का प्लान है तो अगले महीने यानी दिसंबर में कुछ नए स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. दिसंबर में iQOO 13 और Redmi Note 14 Series को लॉन्च किया जाएगा, आईकू और रेडमी ने इन स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है.

Redmi Note 14 Series Launch Date

रेडमी की नई नोट सीरीज अगले महीने लॉन्च होने वाली है. इस नई सीरीज में कंपनी Redmi Note 14 के अलावा Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus को लॉन्च कर सकती है. कंपनी की ऑफिशियल साइट और X पर शेयर किए पोस्ट से इस बात का पता चला है कि नई रेडमी नोट 14 सीरीज को 9 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा.

Redmi Note 14 Series Price in India (संभावित)

रेडमी नोट 14 की कीमत 21,999 रुपये से 24,999 रुपये तक हो सकती है. वहीं, दूसरी तरफ रेडमी नोट 14 प्रो का दाम 28,999 रुपये से 30,999 रुपये तक हो सकता है. रेडमी नोट 14 प्रो प्लस मॉडल की कीमत 34,999 रुपये से 39,999 रुपये तक हो सकती है.

ये भी पढ़ें

Redmi Note 14 Series Specs (कंफर्म)

इस रेडमी फोन के लिए शाओमी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर अलग से पेज तैयार किया गया है जिससे फोन में मिलने वाले खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं.

सुपर एआई के साथ 20 एआई फीचर्स मिलेंगे, टेलीफोटो सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल कैमरा, वॉटर रेसिस्टेंस के लिए फ्लैगशिप IP68 रेटिंग और स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा बेहतरीन एक्सपीरियंस के लिए कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी.

iQOO 13 Launch Date in India

आईकू ब्रैंड का ये अपकमिंग फोन अगले महीने 3 दिसंबर दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा. ऑफिशियल लॉन्च के बाद ये स्मार्टफोन आपको ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर मिल जाएगा.

iQOO 13 Specifications (कंफर्म)

अमेजन पर इस फोन के लिए माइक्रोसाइट बनाई गई है जिससे पता चला है कि इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर, 2K रिजॉल्यूशन, वीसी कूलिंग सिस्टम, 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट, 120 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है. कंपनी का वादा है कि इस फोन को चार सालों तक एंड्रॉयड और पांच सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्टेज पर दुल्हन खिंचवा रही थी फोटो, तभी दूल्हे ने तमतमाते हुए मारा कमेंट, फिर बोला-…| छत्तीसगढ़ में गैर संचारी रोग के ईलाज में आभा आईडी है मददगार,…- भारत संपर्क| Uttarakhand Board 12th Result 2025 Live Updates: लाखों छात्रों का इंतजार खत्म,…| Elon Musk ने किस से पूछा मेरे बच्चों की मां बनोगी, क्या एक बार फिर बाप बनना… – भारत संपर्क| श्रेयस अय्यर की इस एक बात से ‘खूंखार’ हो गए युजवेंद्र चहल, RCB के लिए बने क… – भारत संपर्क