दिनदहाड़े युवती दुकान से मोबाइल चुराकर हुई फरार — भारत संपर्क
आकाश मिश्रा
लड़कियां अब किसी भी मोर्चे पर पुरुषों से पीछे रहना नहीं चाहती। बिलासपुर में एक वीडियो सामने आया है जिसमें बड़े ही निर्भीक होकर एक युवती मोबाइल दुकान से दिनदहाड़े मोबाइल उठाकर भागती नजर आ रही है।
तिफरा ओवरब्रिज के पास अजीज मोबाइल दुकान है, जिसका संचालन शाहिना परवीन करती है। रोज की तरह गुरुवार दोपहर को भी वह दुकान पर मौजूद थी। इसी दौरान एक युवती चेहरे पर दुपट्टा बंधे हुए दुकान में प्रवेश करती दिख रही है। जिसने दुकान संचालिका को मोबाइल फोन दिखाने को कहा। इस दौरान उसने इंफिनिक्स हॉट 12 और रियलमी 12x दो फोन पसंद किया। बातों में उसने दुकान संचालिका को उलझाए रखा। उसने दोनों मोबाइल फोन फाइनेंस में लेने की बात कही। शाहिना जैसे ही फाइनेंस की प्रक्रिया में उलझी, पलक झपकते ही दोनों मोबाइल उठाकर युवती दुकान से बाहर आ गई ।उसके पीछे-पीछे शाहिना भी भागी लेकिन फोन लेकर भागने वाली युवती की साथी स्कूटी स्टार्ट कर बाहर उसका इंतजार कर रही थी, जिस पर बैठकर चोरनी भाग गई ।
दुकान संचालिका शाहिना परवीन ने घटना की शिकायत से सिरगिट्टी थाने में की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवतियों की तलाश कर रही है। हालांकि इन युवतियों में अपना चेहरा दुपट्टे से ढक रखा था लेकिन उनकी स्कूटी और अन्य सुराग के आधार पर पुलिस जल्द ही उन्हें ढूंढ लेने का दावा कर रही है।
इस घटना ने बताया कि बिलासपुर में युवतियां भी किस कदर बेखौफ हो चुकी है जो दिनदहाड़े दुकान से लूटपाट करने में भी हिचक नहीं रही।
Post Views: 2
error: Content is protected !!