सीएमडी ने गेवरा खदान का लिया जायजा- भारत संपर्क
सीएमडी ने गेवरा खदान का लिया जायजा
कोरबा। गुरुवार की देर संध्या एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर ने गेवरा मेगा प्रोजेक्ट का दौरा किया। दौरे के दौरान उन्होंने खदान में फेस तक जाकर विभिन्न पैच में कोयला उत्पादन एवं ओबी गतिविधियों का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने खदान से उपभोक्ताओं को कोयला डिस्पैच को लेकर भी जानकारी ली। उन्होंने कोर टीम से चर्चा करते हुए खदान के उत्पादन- उत्पादकता की समीक्षा की तथा उत्पादन बढ़ाने की योजना को लेकर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।