*केंद्रीय विद्यालय में ग्रैंडपेरेंट्स दिवस हुआ आयोजन*- भारत संपर्क

0
*केंद्रीय विद्यालय में ग्रैंडपेरेंट्स दिवस हुआ आयोजन*- भारत संपर्क

*जशपुरनगर 29 नवम्बर 2024/* पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जशपुर में विद्यालय के बच्चों ने दादा-दादी, नाना-नानी दिवस के आयोजन में हर्षाेल्लास से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद श्री रणविजय सिंह जूदेव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अर्चना जूदेव शामिल हुए ।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के उपरांत बच्चों ने स्वागत गीत, नृत्य, संगीत लघु नाटक एवं काव्य पाठ के माध्यम से ग्रैंड पैरेंट्स डे पर अद्भुत प्रस्तुति दी। तत्पश्चात वरिष्ठ लोगों द्वारा विद्यालय में बच्चों के समक्ष अमूल्य विचार साझा किए गए।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन क्रम में विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र कुमार ने वर्तमान परिवेश में बुजुर्गों के प्रति युवा पीढ़ी को जिम्मेदार रहने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि श्री रणविजय सिंह जूदेव ने अपने संबोधन में बच्चों को वरिष्ठों से नैतिक मूल्य सीखने समावेशी भावना विकसित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की प्रस्तुति से अभिभूत मुख्य अतिथि ने बुजुर्गों के प्रति सम्मान को वृहद स्तर पर आयोजित करने एवं सामान्य जन को जागरूक रहने के संकल्प की प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक बिरेंद्र कुमार प्रधान के धन्यवाद प्रस्ताव के द्वारा कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केशव की जिंदगी में फिर से लौटी खुशियाँ, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में…- भारत संपर्क| गर्मी में घूमने जाना है विदेश, इन ठंडी जगहों पर जाने का बनाएं प्लान| अधिकारियों ने मांगी रिश्वत…लड़की ने शुरू की UPSC की तैयारी, पहले IPS फिर बनी…| नीरज चोपड़ा का परचम बुलंद, जीत के साथ किया नए सीजन का आगाज – भारत संपर्क| कातिल पत्नी, उसका प्रेमी और जहरीला वाइपर सांप , कत्ल की…- भारत संपर्क