युवती का बलात्कार करने वाला युवक पकड़े जाने के डर से भाग रहा…- भारत संपर्क

0
युवती का बलात्कार करने वाला युवक पकड़े जाने के डर से भाग रहा…- भारत संपर्क

सोशल मीडिया से हुई दोस्ती के बाद युवक ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया लेकिन जैसे ही विवाह करने की बात आई वह पिंड छुड़ाकर भागने लगा।
बिलासपुर में रहने वाली युवती का परिचय उड़ीसा के भांजानगर बड़ा पारा, गंजम निवासी रंजीता कुमार गौड़ा से हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई तो रोज फोन पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान 15 अप्रैल 2022 को रंजीता बिलासपुर पहुंचा। यहां उसने अपनी कथित प्रेमिका को मोपका में मौजूद सांई अनंत होटल बुलाया। जहां दोनों ने जल्द ही विवाह करने पर सहमति जताई। इसी भरोसे में लेकर रंजीता ने युवती के साथ बिना उसकी मर्जी के शारीरिक संबंध बनाया। लेकिन बाद में विवाह से मुकर गया। इसके बाद युवती द्वारा रंजीता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर दिया गया। इधर इसकी भनक लगते ही युवक दुबई भागने की तैयारी करने लगा। उसने दुबई जाने के लिए पासपोर्ट और वीजा बनवा लिया।

इसके बाद वह विशाखापट्टनम होते हुए मुंबई पहुंचा। वहां से दुबई जाने की तैयारी थी लेकिन अजीब बात यह है कि इस दौरान भी युवती और युवक के बीच बातचीत जारी थी। रंजीता ने ही स्वयं युवती को बताया कि वह दुबई भाग रहा है। इसके बाद युवती ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। 28 नवंबर को रंजीता दुबई जाने के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा था, जहां से मोपका चौकी पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और फिर बिलासपुर लेकर पहुंची। बताते हैं कि रंजीता कुमार गौड़ा ने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात मान ली है। उसकी तलाश में साइबर सेल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Post Views: 13

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रायगढ़ की डॉ. मनीषा त्रिपाठी कलिंगा यूनिवर्सिटी में सम्मानित – भारत संपर्क न्यूज़ …| खुदकुशी के इरादे से युवक ने अरपा नदी में लगाई छलांग, तो वहीं…- भारत संपर्क| Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क