तिलहन फसलों के लिये अनुदान में 500 रुपए प्रति क्विंटल का…- भारत संपर्क

0

तिलहन फसलों के लिये अनुदान में 500 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा

कोरबा। तिलहन फसलों के बीज उत्पादन एवं वितरण पर अनुदान 500 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर यह वृद्धि कृषक समग्र विकास योजना के तहत अक्ती बीज संवर्धन योजना के तहत की गई है। अब तिलहनी फसलों के लिए बीज उत्पादन और वितरण अनुदान को प्रति क्विंटल 1000 से बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है।इससे तिलहन उत्पादक किसानों को लाभ होगा। बता दें कि अक्ती बीज संवर्धन योजना की शुरुआत से बीज उत्पादन और वितरण अनुदान में वृद्धि नहीं की गई थी। ताजा वृद्धि किसानों को बीज की गुणवत्ता सुधारने और उत्पादन में वृद्धि करने में मदद करेगा। इससे किसान तिलहन फसलों की कृषि के लिए प्रोत्साहित होंगे और तिलहन फसलों की अधिक उपज के लिए बेहतर बीज का इस्तेमाल करेंगे। इस पहल से तिलहन फसलों की उत्पादकता बढऩे के साथ ही किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 दिन में पेश करें थानों में बने मंदिरों की लिस्ट… एमपी सरकार को हाई कोर्… – भारत संपर्क| वाराणसी में भी अतुल सुभाष जैसा सुसाइड केस… पत्नी की मनमानी नहीं झेल पाया,… – भारत संपर्क| ‘मंदिर से फैलता है अंधविश्वास और पाखंड’… RJD विधायक फतेह बहादुर का…| गैंगस्टर और स्कैमर्स करते हैं इस ऐप को सबसे ज्यादा पसंद, पुलिस भी नहीं कर पाती… – भारत संपर्क| जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…