खनिज के अवैध कारोबार पर विभाग ने कसा शिकंजा, अवैध दोहन,…- भारत संपर्क

0

खनिज के अवैध कारोबार पर विभाग ने कसा शिकंजा, अवैध दोहन, परिवहन और भंडारण के मामलों में 49 लाख 51 हजार 409 रुपए वसूला जुर्माना

कोरबा। जिले से कोयला और अन्य खनिज संसाधनों के दोहन के मामले में 2000 करोड़ से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हो रहा है। वित्त वर्ष 2024- 2025 के 7 माह में विभाग ने अवैध दोहन, परिवहन और भंडारण से संबंधित मामलों में 49 लाख 51 हजार 409 रुपए की पेनाल्टी की है,1 अप्रैल 2024 से अक्टूबर तक खनिज विभाग के द्वारा कोरबा जिले के अलग-अलग क्षेत्र में इस तरह के 215 प्रकरण बनाए गए और इनमें सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत संबंधित लोगों पर पेनाल्टी की गई। इस अवधि में अवैध रेत दोहन के 10 प्रकरण बनाए गए। इनमें 5 लाख 22 हजार 343 रुपए की पेनाल्टी की गई। विभाग की जानकारी में लगातार यह बात आई कि अलग-अलग क्षेत्र में अवैध तरीके से रेत का परिवहन किया जा रहा है। इसके लिए ट्रैक्टर हाईवा और अन्य वाहन का उपयोग किया गया। विभाग ने ऐसे 200 प्रकरण तैयार किया और इन पर 33 लाख 81 हजार 275 रुपए का अर्थ दंड आरोपित किया। अप्रैल से अक्टूबर तक अवैध रेत भंडारण के पांच मामले बनाए गए। चोरी के काम में जुड़े लोगों के द्वारा अलग-अलग स्थान पर नदी नालों से निकल गई रेत को डंप किया गया था। इसके माध्यम से मोटी कमाई करने की तैयारी थी। विभाग ने इन प्रकरणों में संबंधित तत्वों पर 10 लाख 47 हजार 861 रुपए की पेनाल्टी की है। विभागीय अधिकारी की माने तो यह चरणबद्ध कार्यवाही का हिस्सा है और नियमित रूप से मॉनिटरिंग के साथ इस तरह के प्रकरणों में हमारी टीम कार्रवाई करती है। इसे आगे भी जारी रखा जाएगा ताकि गौण खनिज के दुरुपयोग को रोका जा सके और इस प्रकार के कार्यों में लगे हुए लोगों की मानसिकता को हतोत्साहित किया जा सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क