शिकार के साथ जंग में शेर की हालत हुई पतली, मरते-मरते जानवर जंगल के राजा को दे गया…

0
शिकार के साथ जंग में शेर की हालत हुई पतली, मरते-मरते जानवर जंगल के राजा को दे गया…
शिकार के साथ जंग में शेर की हालत हुई पतली, मरते-मरते जानवर जंगल के राजा को दे गया खतरनाक सजा

जंगल का हैरान करने वाला वीडियो Image Credit source: X

जंगल को करीब जानने वाले लोग बताते हैं कि शेर को जंगल का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता है. इसकी गिनती जंगल के सबसे ताकतवर जीवों में होती है. जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि जब ये अपनी गुफा से बाहर सिर्फ टहलने के लिए निकलता है तो सारे जानवर अपने-अपने घर में छिप जाते हैं. सीधे शब्दों में कहे तो इसकी एक दहाड़ से सारा जंगल कांपने लगता है. यही कारण है कि जंगल के दूसरे जानवर इनसे दूर रहने में अपनी भलाई समझते हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि हर लड़ाई में शेर की जीत हो! कई बार कुछ अलग ही कहानी दुनिया के सामने आया जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है. जहां एक शिकार के बाद शेर की हालत पतली हो गई.

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर समझ आ रहा है कि शेर से किसी बड़े सींग वाले जानवर से बड़ी खतरनाक लड़ाई हुई है, लेकिन इस लड़ाई में शेर की हालत भी पतली हो गई है. जिसका असर उसके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है. इस क्लिप को देखकर समझा जा सकता है कि शेर ने भले ही जंग जीत ली हो लेकिन उसके शिकार ने ऐसा दर्द दिया है, जिसका असर उसके साथ काफी टाइम तक रहने वाला है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेर के मुंह में बड़ा हॉर्न दसा हुआ है. जिसे देखकर समझ आ रहा है कि शेर की तगड़ी वाली लड़ाई हुई है और उसमें वो बुरी तरीके से घायल हो चुका है. जिस तरह से ये सींग शेर के मुंह में आया, उसे देख ये बात समझी जा सकती है कि लड़ाई कितनी भंयकर हुई होगी. अब शेर को जंगल का राजा कहने वाले लोग उसकी इस स्थिती को देखने के बाद हैराननजरआरहेहैं.

इस वीडियो को एक्स पर @hamad_alkhudiri नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ जंगल में शेर की भी ऐसी हालत हो सकती है, ये मैंने पहली बार देखा है.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ शेर को तगड़ी फाइट मिली है और इस लड़ाई को वो कभी नहीं भूलने वाला है.’ वैसे शेर की इस हालत को देखने के बाद आपका क्या कहना है कमेंट कर हमें जरूर बताइएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*रामनवमी के अवसर पर अष्ट प्रहरी हरि कीर्तन आयोजन का धूमधाम से समापन,…- भारत संपर्क| पत्नी गुजर गई तो HAL प्रबंधक ने महिला पर बनाया दबाव, कहा- मेरी शारीरिक जरूर… – भारत संपर्क| Shivdeep Lande: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे राजनीति में उतरे, बनाई ‘हिंद…| Viral: मगरमच्छ को शख्स ने यूं लगाया गले, वीडियो ने उड़ाए होश| प्रदेश-व्यापी सुशासन तिहार का हुआ आगाज़,गांव-गांव, शहर-शहर…- भारत संपर्क