रवीना टंडन की बेटी और अजय देवगन के भांजे की पहली फिल्म की रिलीज डेट आई सामने – भारत संपर्क

0
रवीना टंडन की बेटी और अजय देवगन के भांजे की पहली फिल्म की रिलीज डेट आई सामने – भारत संपर्क
रवीना टंडन की बेटी और अजय देवगन के भांजे की पहली फिल्म की रिलीज डेट आई सामने

‘आजाद’ रिलीज डेट

रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी भी फिल्मी डेब्यू करने को तैयार हैं. राशा अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी रहती हैं और अब वो पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर भी नजर आने वाली हैं. अगले साल ‘आजाद’ नाम की एक फिल्म आ रही है. राशा उसी फिल्म के जरिए डेब्यू कर रही हैं. फिल्म की फाइनल रिलीज डेट सामने आई गई है.

राशा के साथ फिल्म में अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी नजर आने वाले हैं. ये उनकी पहली फिल्म है. कुछ समय पहले इस फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसमें अमन और राशा दोनों की झलक देखने को मिली थी. टीजर के साथ मेकर्स ने बताया था कि ये फिल्म अगले साल जनवरी में आएगी, लेकिन फाइनल रिलीज डेट नहीं बताई गई थी. लेकिन अब ये जानकारी सामने आई है कि ये फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें

किस तरह की कहानी दिखाई जाएगी?

अमन देवगन और राशा ठडानी के साथ-साथ अजय देवगन भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. अभिषेक कपूर इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और रॉनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. जो टीजर सामने आया था उसके अनुसार इस फिल्म में क्रांतिकारी योद्धा महाराणा प्रताप के घोड़े की कहानी दिखाई जाने वाली है.

राशा ठडानी की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वो भले ही अभी फिल्मों में नहीं आई हैं, लेकिन अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि अपनी पहली फिल्म के जरिए वो कैसा कमाल दिखाती हैं.

अजय देवगन की साल 2025 की पहली फिल्म

‘आजाद’ में अजय देवगन का रोल भी काफी खास होने वाला है. ये साल 2025 की उनकी पहली फिल्म होने वाली है. आखिरी बारअजय ‘सिंघम अगेन’ में दिखे हैं, जो 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है. कथित तौर पर 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 366 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP में 10 जिलों के DM का ट्रांसफर, IAS मेधा रूपम बनीं नोएडा की नई जिलाधिकार… – भारत संपर्क| ‘अभी जूता से मारेंगे’… पंचायत सचिव को धमकाने वाले RJD विधायक भाई वीरेंद्र…| इंजीनियरिंग की पढ़ाई Hindi में शुरू होगी! भारतीय भाषा पुस्तक योजना के तहत कई…| कैसा होगा नया देश फ़िलिस्तीन, क्या दो-राज्य समाधान ही है आखिरी विकल्प? – भारत संपर्क| Flipkart Freedom Sale 2025: सेल में आईफोन खरीदने का मौका, हजारों रुपये की होगी… – भारत संपर्क