Ride Recording: कैब ड्राइवर बोल रहा बदतमीजी से? ऐसे सिखाएं सबक – भारत संपर्क

0
Ride Recording: कैब ड्राइवर बोल रहा बदतमीजी से? ऐसे सिखाएं सबक – भारत संपर्क

लड़के हो या लड़कियां सेफ्टी के मामले में कोई भी टेंशन फ्री नहीं है. हर किसी के मन में सेफ्टी को लेकर टेंशन बनी रहती है. ऐसे में अगर कैब से अकेले ट्रेवल करने की बात आती है तो छोटों से लेकर बड़ों तक को अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस मिले ये जरूरी नहीं है. इसलिए बेहद जरूरी है कि आप अपनी सेफ्टी के लिए हर जरूरी चीज पर ध्यान दें. कई बार कैब ड्राइवर अपनी ऐप प्रोफाइल से अलग होता है, राइड के दौरान परेशान करता है ऐसी कई चीजें कभी ना कभी सब फेस करते हैं. इसलिए हर किसी को ऐसी सिचुएशन से बचने के तरीके पता होना चाहिए.

अपने फोन में इमरजेंसी सेटिंग और सेफ्टी कंफर्ट जरूरी है. यहां हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिन्हें आप जरूरत के टाइम पर फॉलो कर सकते हैं.

ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर

अगर आप अक्सर उबर कैब से ट्रेवल करते हैं तो यहां हम आपको एक ऐसे फीचर के बारे में बताएंगे जिसको आपने ना के बराबर ही इस्तेमाल किया होगा. ये फीचर उबर कैब के ऐप्लीकेशन में ही मिलता है, कंपनी ने उबर का ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर पैसेंजर्स और राइडर की सेफ्टी के लिए दिया है. इस फीचर के जरिए पैसेंजर ही नहीं राइडर की भी सेफ्टी रखी जाती है. दरअसल कई बार ड्राइवर सही होता है लेकिन पैसेंजर की तरफ से सही व्यवहार नहीं होता है.

ये भी पढ़ें

इस फीचर की मदद से पैसेंजर और राइडर की सेफ्टी पक्की हो जाती है. अगर आप अपनी राइड के दौरान सेफ फील नहीं करते हैं, तो आप ऐप्लीकेशन में अपनी पूरी राइड का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.

ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर ऐसे काम करता है

ये फीचर आपको उबर राइड के शुरू होते ही शो होने लगता है, जब भी आपको सेफ फील ना हो या आपको लगता है की राइड का ऑडियो रिकॉर्ड करना जरूरी है तो आप इस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं. ये ऑप्शन आपको मैप में राइट कॉर्नर पर शो हो जाएगा इसके लिए ब्लू आइकन पर क्लिक करना होगा.

ब्लू आइकन पर क्लिक करने के बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग को ऑन कर दें. अब आपकी पूरी राइड की ऑडियो रिकॉर्ड होने लग जाएगी. आपकी और ड्राइवर के बीच या आसपास जो भी बातें हो रही हैं आवाजें आ रही होंगी सब कुछ रिकॉर्ड होता रहेगा.

Uber Ride Recording

Uber Ride Recording

इन बातों का रखें ध्यान

  • इसके अलावा अगर आप किसी और ऐप्लीकेशन का यूज कर रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें. कैब में बैठने से पहले ड्राइवर की प्रोफाइल मैच करें.
  • राइड शुरू होती है अपनी राइड की लाइव लोकेशन किसी करीबी को शेयर करें. इससे आपकी हर पल की जानकारी किसी ना किसी को पता होती है.
  • चाइल्ड लॉक पर ध्यान दें, कैब्स में चाइल्ड लॉक लगाना अलाउड नहीं होता है, अगर आपके ड्राइवर ने चाइल्ड लॉक लगाया है तो आप उसे बोल सकते हैं.

कंप्लेंट कैसे करें?

लगभग सभी ऐप्लीकेशन में आपको रिपोर्ट और हेल्प का ऑप्शन मिलता ही है. आप इन फीचर्स के जरिए अपनी कंप्लेंट डाल सकते हैं. इससे भी बात ना बना तो आप कंपनी को मेल भी कर सकते हैं. ईमेल आईडी आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ले सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…| चाकू की नोक पर लूटपाट के 24 घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार- भारत संपर्क| सीजीएमएससी प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने में निभा रही अहम भूमिका: मुख्यमंत्री… – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL 2025 के बीच राहुल द्रविड़ और संजू सैमसन में हुई लड़ाई? हेड कोच ने तोड़ी… – भारत संपर्क| क्या है Instagram पर Blend Feature? यूजर्स को होगा ये फायदा – भारत संपर्क