शैवाल से पट रहे तालाब, निस्तारी की बढ़ी समस्या- भारत संपर्क

0

शैवाल से पट रहे तालाब, निस्तारी की बढ़ी समस्या

कोरबा। तालाबों को सहेजने की योजना आगे नहीं बढ़ पा रही है। एक-एक कर तालाब शैवाल से पट रहे हैं और स्थिति इतनी खराब है कि तालाब का पानी सूखने लगा है। इससे लोगों को लिए समस्या खड़ी हो रही है। यह स्थिति शहर के साथ-साथ उपनगरीय इलाकों में स्थित लगभग सभी तालाबों की है।कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-3 में हुसैन सागर तालाब स्थित है। तालाब में शैवाल से भर गया है। इसमें कीचड़ जमा हो गया है। कमल के पत्तों ने भी तालाब को पूरी तरह से ढंक दिया है। तालाब में पानी नहीं होने से लोग परेशान हैं। उनकी निस्तारी प्रभावित हो रही है। पूर्व में कटघोरा के हुसैन सागर तालाब की दुर्दशा को देखकर पहले की सरकार ने एक कार्ययोजना बनाई थी। इसके तहत जिला खनिज न्यास मद से तालाब की साफ-सफाई और जीर्णोद्धार के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे। इसके लिए जिला प्रशासन ने संबंधित विभाग के माध्यम से निविदा भी जारी की थी। इससे पहले कि प्रक्रिया पूरी होती, प्रदेश में सरकार बदल गई। नई सरकार ने टेंडर को रद्द कर दिया और हुसैन सागर तालाब के जीर्णोद्धार का मामला फंस गया। इस साल भी तालाब में शैवाल जमा होने और कीचड़ भर जाने से पानी नहीं ठहरा। अभी नवंबर का महीना चल रहा है और तालाब सूख गया है। बताया जाता है कि वार्ड क्रमांक 3 में स्थित यह तालाब आसपास स्थित वार्ड के लोगों के भी काम आता है। तालाब की इस स्थिति से वार्ड क्रमांक 4, 9 और 10 के लोग भी प्रभावित हुए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन कार्ययोजना बनाकर तालाब में मौजूद कीचड़ और जलकुंभियों को हटा दे तो इसे एक बार फिर संवारा जा सकता है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जाको राखे साइयां…! स्कॉर्पियो से हुई बाइक वाले की जोरदार टक्कर, हुआ ऐसा चमत्कार बच…| RRB Technician Admit Card: रेलवे टेक्नीशियन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे…| IND vs AUS Live: भारत को लगा 5वां झटका, रोहित शर्मा 10 रन बनाकर आउट – भारत संपर्क| ग्वालियर: फूड विभाग ने मारा छापा, फिर पकड़ा गया नकली घी का कारोबार – भारत संपर्क| सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…