4 लाख खर्च कर बीवी के लिए खरीदी सोने की चेन, किस्मत ऐसी हुई मेहरबान लग गई 8 करोड़ की…

0
4 लाख खर्च कर बीवी के लिए खरीदी सोने की चेन, किस्मत ऐसी हुई मेहरबान लग गई 8 करोड़ की…
4 लाख खर्च कर बीवी के लिए खरीदी सोने की चेन, किस्मत ऐसी हुई मेहरबान लग गई 8 करोड़ की लॉटरी

पत्नी के लिए सोने की चेन खरीदकर पति बना करोड़पति Image Credit source: Instagram

किस्मत को लेकर हमेशा से एक चीज कही जाती है कि ये पलट जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. ये कब इंसान को करोड़पति से रोडपति बना दे कहा नहीं जा सकता है. वहीं इसके उलट कई बार ये लोगों की किस्मत भी पलटकर उन्हें करोड़पति बना देती है. ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सामने आया है. जहां एक शख्स अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन खरीदकर करोड़पति बन गया. सुनने में आपको ये थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है.

कहते हैं भाग्य में क्या लिखा इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है लेकिन ये जब आपकी किस्मत अचानक से बदलती है तो हर कोई यही कहता है कि हमारी किस्मत चमक गई. अब सामने इस किस्से को ही देख लीजिए जहां सिंगापुर में रहने वाले एक भारतीय मूल के शख्स ने अपनी बीवी के लिए सोने की चेन खरीदी और इसी चेन के बदौलत वो अब 8 करोड़ का मालिक बन गया है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ऐसा कैसे हो गया?

यहां देखिए वीडियो

एशिया वन वेबसाइट के अनुसार भारत के रहने वाले बालुसुब्रमण्यम चितंबरम Balasubramanian Chithambaram 21 सालों से सिंगापुर में रह रहे हैं. पिछले तीन महीने पहले उन्होंने अपनी बीवी को खुश करने के लिए 3.8 लाख की रुपये की एक सोने की चेन खरीदी, ये सोने की चीन उन्होंने मुस्तफा ज्वेलरी नाम की गहने की दुकान से खरीदी थी. इस समय इस दुकान में लकी ड्रॉ का वाला ऑफर चल रहा था और अब बीते 24 नवंबर को विजेता का ऐलान हुआ. जिसमें बालु सुब्रमण्यम की लॉटरी लग गई.

ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें एक दो करोड़ की नहीं बल्कि आठ करोड़ की लॉटरी लग गई. इनके केस में हैरानी की बात ये थी कि जिस दिन उन्हें ये इनाम मिला उस दिन उनके पिता की चौथी पुण्यतिथि भी थी. बालुसुब्रमण्यम चितंबरम का कहना है कि ये इनाम उनके पिता के आर्शीवाद का नतीजा है. इस जीत के बाद उन्होंने अपने समुदाय के लोगों को भी इस हिस्से में कुछ रुपये दान देने का फैसला किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: बारात में बैटमैन की गाड़ी लेकर पहुंचा दूल्हा, एंट्री देख हिल गए घराती और…| *मूसलाधार बारिश के बीच छाता लेकर सड़क में धरने में बैठ गए बगीचा वासी,जशपुर…- भारत संपर्क| हुस्न का बिछाया ऐसा जाल, दिल दे बैठे दो युवक… फिर पहले निखत, फिर उर्वशी ब… – भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: बेसन नहीं… गणेश चतुर्थी पर बनाएं मखाना और मूंग दाल के…| ईरान ने कहा- हमने कई देशों में वेपन फैक्ट्री बनाई, समय आने पर खुलासा करेंगे – भारत संपर्क