जंगल में लाश मिलने के मामले में पुलिस कर रही जांच, पीएम…- भारत संपर्क

0

जंगल में लाश मिलने के मामले में पुलिस कर रही जांच, पीएम रिपोर्ट से होगा मौत के कारणों का खुलासा

कोरबा। पखवाड़े भर पहले मायके से पति के साथ घर जाने के लिए निकली दंपती की लाश कटघोरा थाना क्षेत्र के गुरुमुड़ा जंगल में मिली है। दोनों के शव काले पड़ गए हैं। उनकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। घटना कटघोरा थानांतर्गत ग्राम गुरुमुड़ा जंगल की है। ग्राम पंचायत घरीपखना की रहने वाली आनंदकुंवर उम्र 55 वर्ष अपने पति चरण साय अगरिया उम्र 65 वर्ष के साथ ग्राम तिलईडांड पंडरीपानी जो कोरबा विकासखंड अंतर्गत लेमरू क्षेत्र में स्थित है के गांव में रहती थी। कुछ दिन पहले महिला के भाई का निधन हो गया था।आनंदकुंवर अपने पति चरणसाय के साथ भाई के दशगात्र में शामिल होने घरीपखना गई थी। 15 दिन पहले दंपती घरीपखना से अपने गांव तिलईडांड पंडरीपानी के लिए पैदल रवाना हुए थे लेकिन घर नहीं पहुंचे थे। परिवार के लोग उनकी पतासाजी कर रहे थे इस बीच घरीपखना से तिलईडांड की तरफ जाने वाले रास्ते पर गुरुमुड़ा के जंगल में एक दंपती की लाश मिली। लाश से आ रही बदबू पर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे तो उन्होंने मौके पर एक महिला और पुरुष को मृत अवस्था में देखा। दोनों के शव सड़-गल गए थे, शरीर का पूरा हिस्सा काला पड़ गया था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना घरीपखना के सरपंच को दी। पुलिस को भी अवगत कराया गया। जंगल में एक साथ पति-पत्नी की लाश मिलन की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूवीएस चौहान भी पहुंचे। जांच में मदद के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया। टीम ने काफी देर तक घटना स्थल के आसपास छानबीन की। मृतकों की पहचान आनंदकुंवर और उसके पति चरणसाय अगरिया से की गई। फोरेंसिक टीम को घटना स्थल से क्या मिला यह अभी टीम ने सार्वजनिक नहीं किया है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सर्दियों में इन 5 अनाज को डाइट में शामिल करने से शरीर रहेगा गर्म, जानिए इनके…| नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के बीच पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| आलिया-रणबीर के 35 करोड़ वाले घर में है सिंपल सा किचन, वायरल हुई अनदेखी तस्वीर – भारत संपर्क| जबलपुर: हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में HC का बड़ा फैसला, मुआवजा देने… – भारत संपर्क| ICC को मेरे पांव धोकर पीना चाहिए… सबसे तेज गेंद के रिकॉर्ड पर ये क्या बोल… – भारत संपर्क