*breaking jashpur:- युवक को आत्महत्या हेतु उकसाने के मामले में जशपुर पुलिस…- भारत संपर्क
जशपुरनगर। मृतक श्रवण यादव ग्राम धौरापाठ थाना सन्ना का रहने वाला है, उसका शव दिनांक 01.12.2024 के शाम को मिला है, वह पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
➡️शव पंचनामा एवं गवाहों के कथन अनुसार कथित रूप से मृतक श्रवण का ग्राम की किसी महिला के साथ संबंध था, उन दोनों को गांव के कुछ लोगों ने देख लिया था, इसको लेकर विवाद भी हुआ था। इसके बाद गांव में मीटिंग कर श्रवण के उपर हर्जाने को लेकर काफी दबाव डाला गया, इस पर श्रवण ने तत्कालिक 02 लाख रू. हर्जाना के तौर पर महिला के पति को दिया, इसके पश्चात् पुनः हर्जाना के तौर पर श्रवण से और 05 लाख रू. मांगा गया। इस पर श्रवण ने 03 दिन पहले फेसबुक में पोस्ट कर डाला कि वह आत्महत्या करने जा रहा है, और वह दिनांक 29.11.2024 को घर से निकलकर जंगल में आत्महत्या कर लिया।
➡️अत्यंत संवेदनषील मामले में जशपुर पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर प्रथम सूचना दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण के आरोपीगण फरार है,एसडीओपी बगीचा के नेतृत्व में टीम गठित कर फरार आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया है।