*आक्रोशित हिंदू समाज आज निकालेगा रैली, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे…- भारत संपर्क
जशपुरनगर। बांग्लादेश में कट्टपंथियों द्वारा हिन्दुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को हिन्दू एकता मंच द्वारा जनसभा और रैली का आयोजन किया गया है। हिन्दू एकता मंच के संयोजक राजा रणविजय सिंह जूदेव और सह संयोजक सर्वेश्वर सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन होगा। इस सभा और रैली में जशपुर सहित आसपास के गांव से सैकड़ों लोगों के जुटने की उम्मीद है। आक्रोश रैली की तैयारी को लेकर सोमवार को प्रेरणा भवन में बैठक का आयोजन किया गया था।
बैठक में चर्चा हुई कि विगत कुछ समय से बांग्लादेश में रह रहे हिन्दूओं का लगातार उत्पीड़न हो रहा है। हिन्दू संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है, उनके पूजा स्थल, मंदिर आदि पर इस्लामिक कट्टरपंथी निरंतर हमले कर रहे हैं। इसी क्रम में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को आतंकवादी की तरह व्यवहार करते हुए उन्हें जेल में डाल दिया गया है। उनके साथ अमानवीय बर्बरता की गई है। विगत कुछ समय से मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश सरकार में हिन्दुओं के घरों में में तोड़फोड़, आगजनी के साथ ही उनके परिजनों पर हमले व मातृशक्ति के साथ दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। यहां तक कि हिन्दू नाम रखने वालों के साथ मारपीट व उनके व्यवसाय पर हमले हो रहे हैं। उनके पूजा स्थलों को अपवित्र किया जा रहा है। इन घटनाक्रमों से भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में रह रहे हिन्दूओं में आक्रोश व्याप्त है। वहीं तथाकथित अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन जैसे आंख बंद किए हुए है। उनका मौन ऐसे संगठनों की भूमिका को सन्देहास्पद सिद्ध करता है। इसलिए देशभर में हिन्दू समाज ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए इस विषय को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से संज्ञान में लाकर केंद्र सरकार से आवश्यक कार्रवाई की मांग की जाएगी। सम्पूर्ण हिन्दू समाज बांग्लादेश में रह रहे हिन्दू भाई-बहनों के साथ है।
दोपहर दो बजे होगी सभा
तय कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार को दोपहर 2 बजे महाराजा चौक में सभा का आयोजन किया जाएगा। जिसे हिन्दू एकता मंच के वक्ता संबोधित करेंगे। इसके बाद आक्रोश रैली निकलेगी। यह रैली महाराजा चौक से निकलकर मुख्य मार्ग से चलते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगी। यहां राष्ट्रपति के नाम पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।