छत्तीसगढ़: बंगले से टोटी, AC TV उखाड़ ले गए कांग्रेस के ‘नेताजी’, मंत्री ने…

0
छत्तीसगढ़: बंगले से टोटी, AC TV उखाड़ ले गए कांग्रेस के ‘नेताजी’, मंत्री ने…
छत्तीसगढ़: बंगले से टोटी, AC-TV उखाड़ ले गए कांग्रेस के 'नेताजी', मंत्री ने लगाया आरोप

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कांग्रेस नेता शिव डहरिया पर लगाए आरोप

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही नए मंत्रियों को बंगले अलॉट होने शुरू हो गए हैं. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को भी एक बंगला आवंटित किया गया है. यह बंगला पहले पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता शिव डहरिया को आवंटित था. अब स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने पूर्व मंत्री शिव डहरिया पर चोरी का गंभीर आरोप लगाया है. जायसवाल ने कहा कि बंगले के सामान चोरी हो चुके हैं. नल की टोटियां तक गायब हैं. उन्होंने कहा कि टीवी और एसी (AC) भी गायब हैं.

इस मामले में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने भी तंज कसते हुए कहा कि शिव डहरिया जबरदस्त चरित्र के धनी हैं. आवास का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री जायसवाल ने बंगले से एसी, टीवी, फर्नीचर, किचन के सामान और नल की टोटियां तक चोरी होने का आरोप लगाया है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बदलने के बाद पूर्व मंत्रियों को आवास खाली करना पड़ा है. वहीं वर्तमान में भाजपा के मंत्रियों को बंगले आवंटित किए गए हैं, जिसके बाद मंत्री अपने अपने आवास को देखने के लिए पहुंच रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल आवास का जायजा लेने पहुंचे थे

स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल आवास का जायजा लेने पहुंचे तो आवास के सामान गायब होने पर अधिकारियों पर भड़क गए. उन्होंने पूर्व मंत्री पर ही सामान चोरी का आरोप लगाया. जायसवाल ने कहा कि बंगले में ना तो एसी लगे हैं ना ही एलइडी टीवी है. किचन का सजावट का सामान और फर्नीचर सब कुछ गायब है. उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर एसी लगा था, वह जगह खाली है. एक जगह से एसी निकालने के निशान भी हैं.
इसी तरह किचन के सामान भी नहीं हैं. यहां की स्थिति को देखकर ऐसा लगता है कि किसी ने सामान को दीवार से उखाड़ लिया हो.

पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि उनको ऐसा बयान देने से पहले पीडब्ल्यूडी विभाग और मुझसे पूछ लेना था.मैंने अपना AC और TV लगाया था, तो क्या मैं अपना सामान नहीं ले जा सकता. उनको तो माफी मांगनी चाहिए, एक अनुसूचित जाति के नेता को बदनाम कर रहे हैं. मैं उनसे इस मामले में बात भी करूंगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025 में हर तरफ छाया ‘साई’ का नाम, बैटिंग-बॉलिंग सब में दिखा रहे कमाल – भारत संपर्क| गर्मी में ‘आग का गोला’ बन सकता है Laptop, नुकसान से बचाएंगी ये टिप्स! – भारत संपर्क| ग्राम बोड़सरा में अवैध महुआ शराब बेचते एक आरोपी गिरफ्तार, 9…- भारत संपर्क| सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर बेरोजगारों से 50 लाख की ठगी…- भारत संपर्क| तेलीपारा स्थित फोम गोदाम में लगी आग — भारत संपर्क