बोर फील कर रहा था शख्स, छपवाया खुद का पोस्टर, रख दिया साढ़े 3 लाख का इनाम

0
बोर फील कर रहा था शख्स, छपवाया खुद का पोस्टर, रख दिया साढ़े 3 लाख का इनाम
बोर फील कर रहा था शख्स, छपवाया खुद का पोस्टर, रख दिया साढ़े 3 लाख का इनाम

वांटेड पोस्टर (सांकेतिक तस्वीर)Image Credit source: Meta AI

सोशल मीडिया पर पुलिस को एक ‘वांटेड पोस्टर’ दिखा, जिसमें एक ऐसे शातिर अपराधी की तलाश थी जो फ्रॉड करके भागा था और उसके पास एक मशीन गन थी. पोस्टर पर बाकायदा यह भी लिखा हुआ था कि जो भी इसे पकड़ेगा, उसे साढ़े 3 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. हालांकि, जब पुलिस इस शख्स को ढूंढते हुए उसके पास पहुंची तो पूरी कहानी सुनकर उनका दिमाग ही चकरा गया. यकीन मानिए, चीन में हुई इस अजीब घटना के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

दरअसल, वांग सरनेम वाले इस चीनी व्यक्ति ने खुद ही अपना पोस्टर छपवाकर सोशल मीडिया पर अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए उसे शेयर किया था. जब पुलिस ने उसे दबोचा, तो उसने दावा किया कि यह बोरियत से उपजा एक स्टंट था. उसने बताया कि 11 नवंबर को उसने खुद का ‘वांटेड पोस्टर’ छपवाया और तस्वीर के नीचे एक मनगढ़ंत कहानी लिख दी.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, वांग ने एक कुख्यात अपराधी होने का नाटक किया. यहां तक ​​कि मशहूर चीनी एक्टर, डांसर और सिंगर वांग यिबो होने का दावा भी किया. अपनी खुद की तस्वीर पर वांग ने छपवाया कि उसने 10 नवंबर को एक कंपनी से 30 मिलियन युआन (लगभग 35 करोड़ रुपये) की जबरन वसूली की. साथ ही दावा किया कि उसके पास एक सब मशीन गन और 500 राउंड गोला-बारूद है. आगे लिखा कि खोजने वाले को 30,000 युआन (लगभग साढ़े 3 लाख रुपये) इनाम के तौर पर दिया जाएगा.

वांग की ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और मात्र 24 घंटे के भीतर ही इसे साढ़े 3 लाख से अधिक बार देखा गया, जबकि एक हजार से ज्यादा लोगों ने इसे शेयर किया था. लोकल पुलिस ने संदिग्ध पोस्ट देखते ही जांच शुरू कर दी. कुछ ही घंटों में वांग को दबोच भी लिया गया. लेकिन जब अधिकारियों ने उसकी गहन तलाशी ली, तो उसके पास से कुछ भी बरामद नहीं हुआ, जैसा कि वांग ने दावा किया था.

पूछताछ में वांग ने कबूला कि पूरी घटना उसके निजी जीवन में बोरियत और खराब मूड का नतीजा थी. उसने बताया कि खुद का मनोरंजन करने के लिए उसने अपने खिलाफ गिरफ्तारी वारंट बनवाया था. लेकिन उसे अंदाजा नहीं था कि यह पोस्ट जंगल में लगी आग की तरह फैल जाएगी.

पुलिस ने झूठी जानकारी फैलाने के कानूनी परिणामों पर जोर देते हुए कहा, ‘इंटरनेट कानून की पहुंच से परे नहीं है. कहानी गढ़ना और उसे फैलाना दोनों ही आपराधिक कृत्य हैं. जो कोई भी अफवाह फैलाता या प्रसारित करता है, उसे न्यायिक परिणामों का सामना करना पड़ेगा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गणेश चतुर्थी पर खुटाघाट में लगा पारंपरिक मेला, मेले का आनंद…- भारत संपर्क| Onam 2025: ओणम पर घर में बनाएं रंगोली, इन खूबसूरत डिजाइन को करें कॉपी| Big Brother History: 62 देश, 500 सीजन और 7 हजार से ज्यादा… – भारत संपर्क| त्यौहारों को लेकर पुलिस अलर्ट, 26 वाहन जप्त – 18 बदमाशों पर…- भारत संपर्क| CBSE: सीबीएसई ने 10-12वीं बोर्ड की मार्कशीट में गलतियां दुरस्त करने के लिए लागू…