घर की लाडली ‘लूसी’ को कार ने कुचला, CCTV में कैद हुई घटना; आरोपी ड्राइवर पर… – भारत संपर्क

0
घर की लाडली ‘लूसी’ को कार ने कुचला, CCTV में कैद हुई घटना; आरोपी ड्राइवर पर… – भारत संपर्क

जब कोई जानवर इंसान को मारता है तो उसे वहशी, आदमखोर और ना जाने क्या-क्या कहा जाता है, लेकिन जब कोई इंसान किसी जानवर को मारता है तो उसे हादसा या कोई और वजह दी जाती है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां घर की लाडली लूसी (फीमेल लेब्रा डॉग) को एक लापरवाह गाड़ी चालक ने अपनी गाड़ी से कुचल दिया. जिससे लूसी की दर्दनाक मौत हो गई. गाड़ी चालक की लापरवाही के चलते हुई लूसी की मौत के बाद से पूरे परिवार में गम का माहौल है. लूसी को जिस कार ने कुचला उसकी तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हो गई हैं. लूसी के मालिक ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
लूसी के ऊपर जब कार चढ़ी और लूसी घायल होकर मौके पर ही तड़पकर दम तोड़ चुकी थी. वहीं लूसी के आस-पास घूम रहे कुछ स्ट्रीट डॉग्स कार के पीछे-पीछे भागे. इसके अलावा लूसी के मालिक परिजन भी दौड़कर आए. उन्होंने लूसी को हिलाया डुलाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. ये पूरी घटना नजदीक लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
लूसी की दर्दनाक मौत
सहारनपुर के सदर थाना इलाके के शिव विहार के रहने वाले प्रवीण कुमार ने सदर थाने में तहरीर देते हुए कहा कि 1 दिसंबर की शाम को उनके पालतू डॉग लूसी घर के बाहर टहल रही थी. जिस समय लूसी घर के बाहर टहल रही थी तभी पीछे से एक काले रंग की गाड़ी ने बड़ी बेरहमी से लूसी को कुचल दिया. प्रवीण कुमार का आरोप है कि गाड़ी चालक बड़ी लापरवाही से गाड़ी को चला रहा था. पालतू फीमेल डॉग लूसी को कुचलकर भाग गया. वहीं मौके पर ही लूसी की दर्दनाक मौत हो गई.

पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
प्रवीण कुमार ने मोहल्ले के ही रहने वाले अशोक नामक शख्स के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में प्रवीण कुमार ने यह भी लिखा है कि जब वह अशोक कुमार के पास कहने के लिए गया कि आपकी गाड़ी की वजह से मेरे फीमेल डॉग की मौत हो गई तो उन्होंने उसके साथ अभद्रता की और धक्का मुक्ति की. साथ ही देख लेने की धमकी भी दी.
फिलहाल सदर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. गाड़ी का नंबर भी पीड़ित के द्वारा पुलिस को बता दिया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगीवो कीजाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘मैंने न्यूक्लियर वॉर रोका, भारत-पाकिस्तान संघर्ष में गिरे 7 फाइटर जेट, ट्रंप का बड़ा… – भारत संपर्क| भारत में 24.8 कराेड़ छात्र स्कूलों में रजिस्टर्ड, इसमें से 44% प्री प्राइमरी…| आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई,…- भारत संपर्क| अजगर ने किया खरगोश का शिकार, पूजा पाठ कर खरगोश का किया गया…- भारत संपर्क| स्वच्छता के लिए नुक्कड़ और मोहल्लों में चल रहा अभियान,…- भारत संपर्क