शराब के लिए नहीं दिए पैसे तो युवक को पीट-पीट कर कर दिया…- भारत संपर्क

टिकरापारा क्षेत्र में रविवार की रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के चालक कार से टकरा गए और फिर कार चालक की पिटाई कर दी। 2 दिन बाद ही इसी तरह की घटना की पुनरावृत्ति हुई है। टिकरापारा मन्नू चौक के पास रहने वाले गप्पू सोनकर गुजराती भवन के पास खड़ा था। बताते हैं इसी दौरान कुछ बदमाश पहुंचे और उन्होंने गप्पू से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। बताया जा रहा है कि जब गप्पू ने पैसे देने से इनकार किया तो उन लोगों ने गप्पू सोनकर की जमकर पिटाई कर दी और वहां से भाग गए। जब गप्पू सोनकर का भाई रितेश बोले वहां पहुंचा तो देखा कि गप्पू सोनकर खून से लथपथ पड़ा है, जिसे तुरंत सिम्स ले जाया गया। इस मामले में शिकायत के दौरान गप्पू सोनकर के भाई रितेश ने दद्दू सोनकर और कुछ और लोगों के नाम बताएं है। यह सभी क्षेत्र के आदतन बदमाश है। वैसे घटना के पीछे पुरानी रंजिश को भी वजह माना जा रहा है।

Post Views: 2