न कैमरा, न एडिटिंग का झंझट, AI से Google बनाएगा आपके लिए वीडियो – भारत संपर्क

0
न कैमरा, न एडिटिंग का झंझट, AI से Google बनाएगा आपके लिए वीडियो – भारत संपर्क
न कैमरा, न एडिटिंग का झंझट, AI से Google बनाएगा आपके लिए वीडियो

Google Veo AI वीडियो जेनरेटर.Image Credit source: Google

Google AI Video Generator Model: अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वीडियो जेनरेटर लॉन्च कर दिया है. गूगल के नए एआई मॉडल का नाम Veo है. इस मॉडल के जरिए आप आसानी से वीडियो तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल ने एक नया इमेज जेनरेटर Imagen 3 भी लॉन्च किया है. एआई मॉडल को कमांड देकर इससे फोटो तैयार की जा सकेंगी. आइए जानते हैं कि गूगल के ये दोनों एआई मॉडल आपको कैसे फायदा पहुंचाएंगे.

गूगल ने इन दोनों मॉडल्स को Vertex AI के जरिए पेश किया है. वर्टेक्स एआई, गूगल का क्लाउड प्लेटफॉर्म है, जो एंटरप्राइजेज के लिए एआई टूल्स उपलब्ध कराता है. गूगल के मुताबिक, जेनरेटिव एआई बिजनेस ग्रोथ और ट्रांसफॉर्मेशन में बड़ी भूमिका निभा रहा है. इसके नए एआई मॉडल्स मार्केट में लोगों को एआई का शानदार एक्सपीरियंस दे सकते हैं.

Google का नया AI वीडियो जेनरेटर

गूगल डीपमांड ने Veo वीडियो जेनरेटर बनाया है. यह एक इमेज-टू-वीडियो मॉडल है, जो फोटो से हाई-क्वालिटी, हाई-डेफिनेशन वीडियो बनाएगा. दावा किया जा रहा है कि इससे बिलकुल असली दुनिया की तरह दिखने वाला वीडियो कंटेंट बनाया जा सकेगा. अगर ऐसा हुआ तो आपको वीडियो एडिटिंग और कैमरा आदि के झंझट से भी आजादी मिलेगी.

Google ऐसे बनाएगा AI से वीडियो

Veo का इस्तेमाल करने के लिए आपको वियो पर इमेज अपलोड करनी है, और टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखना है. इस प्रॉम्प्ट में आपको बताना होगा कि आपको किस तरह की वीडियो चाहिए. आप केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिखकर भी एआई मॉडल से वीडियो जेनरेट कर सकते हैं. Vertex AI के जरिए प्राइवेट प्रीव्यू में आपको यह दिखेगा.

Google का नया AI इमेज जेनरेटर

Imagen 3, गूगल का लेटेस्ट इमेज जेनरेटशन टूल है, जिससे रियलिस्टिक और हाई-क्वालिटी इमेज बनाई जा सकेंगी. आपको केवल प्रॉम्प्ट लिखना है, और ये मॉडल फोटो तैयार कर देगा.

गूगल के ये दोनों एआई मॉडल बिजनेस यानी कमर्शियल यूजर्स के लिए लॉन्च किए गए हैं. गूगल Vertex AI कस्टमर्स को अगले हफ्ते से Veo वीडियो जेनरेटर की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. Imagen 3 को भी अगले हफ्ते सभी Vertex AI कस्टमर्स के लिए जारी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रत्येक नागरिक बने प्रकृति का प्रहरी – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल का दूसरी बार टूटा दिल, KKR के खिलाफ एक गलती ने सारी मेहनत पर फेर … – भारत संपर्क| ChatGPT को ‘थैंक्यू’ पड़ रहा महंगा, सैम आल्टमैन ने किया खुलासा – भारत संपर्क| ‘ज्यादा पैसे वालों को हो जाती है दसों बीमारी… योगी के चिकित्सा शिक्षा मंत… – भारत संपर्क| मुंबई में बिहार की 12 साल की तृषा का कमाल, नृत्य प्रतियोगिता ‘अंतरंगा’ में…