‘चावल में तो कीड़ा होता ही है’… मिड डे मील के खाने में मिला, प्रिंसिपल ने…

0
‘चावल में तो कीड़ा होता ही है’… मिड डे मील के खाने में मिला, प्रिंसिपल ने…

बिहार के मोतिहारी जिले के पूर्वी चंपारण स्थित एक सरकारी स्कूल के मिड-डे मिल के खाने में कीड़ा निकलने का विरोध किया गया. स्कूल के प्रिंसिपल ने बेतुका जवाब देते हुए कहा कि कौन सा चावल है जिसमें कीड़ा नहीं लगता है. वहीं इसके बाद लोग भड़क गए. लोगों ने कहा कि चावल में कीड़ा लगा होता है लेकिन हम कीड़े को पकाकर तो नहीं खाते हैं. चावल को साफ करते हैं उसके बाद ही पकाया जाता है. वहीं अभिभावकों ने मामले की शिकायत शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से की है और मामले में कार्रवाई की मांग की है.

मामला चकिया के अंतर्गत आने वाले राजकीय मध्यामिक विद्यालय का है. जहां एक स्कूल के हेड मास्टर ने बड़ा ही बेतुका तर्क दिया है. मामला सरकारी स्कूलों में नौनिहालों को मिलने वाले मिड डे मिल के चावल में कीड़ा निकलने का है. स्कूल के हेड मास्टर ने कहा कि किस चावल में कीड़ा नहीं होता है. ग्रामीणों ने स्कूल के हेड मास्टर मोहम्मद हाकीम से जब कीड़ा वाला चावल दिखलाया तो उन्होंने लगे हाथ यही तर्क दिया की हर एक चावल में कीड़ा होता है और उसे ही हम लोग खाते हैं.

जांच के बाद होगी कार्रवाई

वहीं जब पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार से मामले में जानकारी की गई तो उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि आप लोगों के माध्यम से हमें यह सूचना मिली है और यह हमारे लिए बहुत ही शर्मनाक बात है. हमारे एक स्कूल का हेड मास्टर ऐसे ही बेतुका तर्क देकर जनता के साथ ही स्कूल के बच्चों को भी बरगला रहा है. जानकारी मिली है इस पर जांच कमेटी बनाकर जल्द ही जांच कराई जाएगी और जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

‘बच्चों के खाने में गड़बड़ी बर्दास्त नहीं’

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि बच्चों के भोजन में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा की इस मामले मेंजांच कराई जाएगी और सर्वप्रथम चावल के रखरखाव की दशा देखी जाएगी. अभी तुरंत ही कुछ दिन पहले ही बरसात बीती है जिसके बाद रखरखाव में कमी के कारण चावल में फंग्स लगना स्वाभाविक है. लेकिन किस परिस्थिति में वहां के हेड मास्टर ने उस चावल को मध्यान भोजन के लिए बनाकर बच्चों को दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क