7 महीने में सवा करोड़ की 25 चोरी करने वाला गैती गैंग पकड़ाया…- भारत संपर्क
रायपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गैंग को पकड़ा है जिसने पिछले 7 महीने में करीब 25 घरों में सवा करोड रुपए की चोरी की है। इस मामले में कुल 11 आरोपी पकड़े गए हैं, जिनमें गैंग का मुखिया बिलासपुर निवासी चोर शामिल है। इस मामले में जहां तीन चोर पकड़ाये है, तो वहीं चोरी का सामान खरीदने वाले तीन ज्वेलर्स भी पकड़े गए हैं। चोरी के माल को खपाने में मध्यस्थ की भूमिका निभाने वाले पांच भी पकड़े गए हैं। इस गैती गैंग के सदस्य बिलासपुर और मुंगेली के चोर है। चोरी में लाल रंग की गैती का इस्तेमाल किया गया था क्योंकि ताले में लाल रंग के निशान मिले थे। इधर सीसीटीवी में एक आरोपी गैती के साथ नजर आया इसके बाद पुलिस चोरों तक पहुंची।
चोरों ने रायपुर में किराए का घर लिया था, जहां बिलासपुर खमतराई निवासी सरगना सृजन शर्मा रहता था। उसके पकड़े जाने पर उसके साथी भी पकड़े गए। पता चला की सृजन शर्मा मुंगेली निवासी सफीक मोहम्मद और उमेश उपाध्याय के साथ घरों में घुसता था। यह लोग रात में मोटरसाइकिल से सुनसान इलाके में पहुंचते थे, जहां जिस घर में ताला लगा मिलता था ताला तोड़कर घर में घुस जाते थे और फिर चोरी करते थे । विधानसभा क्षेत्र के एक घर से इन लोगों ने 10 लाख रुपए की चोरी की थी। इसी इलाके में 9 चोरियों को अंजाम दिया था।
यह लोग चोरी का माल औने पौने कीमत में बेच देते थे। चोरी का माल सर्राफा व्यापारी 15 हजार रुपये तोला खरीद कर उसे गला देते थे ।पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले तीन ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार किया है। पता चला कि इन लोगों ने लाखों रुपए का सोना गिरवी रखा है। पुलिस ने फिलहाल 35 लाख रुपए का माल जप्त किया है लेकिन अनुमान है कि चोरी का कुल माल एक करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक का है।
इस मामले में खमतराई सरकंडा निवासी सृजन शर्मा, हर्रिपारा मुंगेली निवासी उमेश उपाध्याय और सफीक अहमद के अलावा चोरी का माल खपाने वाले हर्ष कुमार बंजारे , मोहम्मद आसिफ, मेवालाल कश्यप, हेमंत कश्यप और कमलजीत कश्यप भी शामिल है। तो वही ज्वेलर्स मुंगेली निवासी जयकुमार सोनी, तखतपुर निवासी राजेश कुमार सोनी और कोटा रायपुर निवासी भूषण कुमार देवांगन भी पकड़े गए हैं।
Post Views: 12