न्यू ईयर पार्टी में पहनें ये स्टाइलिश वेस्टर्न ड्रेस, खूबसूरत लुक की हर कोई…
Outfit Ideas for Girls: साल 2014 का आखिरी महीना चल रहा है. लोगों ने अब नए साल 2025 के आगाज की तैयारी भी शुरू कर दी है. कुछ लोग अपनी फैमिली के साथ घर पर ही सेलिब्रेट करते हैं. तो वहीं, ज्यादातर लोग नए साल पर पार्टी का प्लान करते हैं. नए साल पर आउटफिट भी थोड़ा खास होना जरूरी है.
अगर आप न्यू ईयर पर पार्टी करने का प्लान कर रही हैं तो यहां हम आपको स्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में बताएंगे. नए साल के फंक्शन के लिए आप वेस्टर्न आउटफिट कैरी कर सकती हैं. पार्टी या दूसरे कैजुअल फंक्शन के लिए वेस्टर्न आउटफिट परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं. तो चलिए आपको सेलेब्स इंस्पायर्ड स्टाइलिश आउटफिट बताते हैं.
ब्लू वेलवेट लॉन्ग स्कर्ट ड्रेस
अनन्या पांडे की ये ड्रेस कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है. एक्ट्रेस ने ब्लू वेलवेट लॉन्ग स्कर्ट ड्रेस पहनी है, जिसे वन शोल्डर ऑफ टॉप के साथ स्टाइल किया है. न्यू ईयर पार्टी में आप आप मिनिमल ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं. अनन्या ने मिनिमल चोकर के साथ मैचिंग ईयरिंग्स पहने हैं.
गोल्ड शाइनिंग गाउन
आप बॉलीवुड की पार्टी गर्ल जान्हवी कपूर से स्टाइलिंग टिप्स ले सकते हैं. जान्हवी कपूर ने सिल्क में शैंपेन गोल्ड शाइनिंग गाउन पहना है. उनकी ड्रेस में हैवी बीड वर्क किया गया है. ऑफ शोल्डर ड्रेस में जान्हवी का लुक काफी ग्रेसफुल लग रहा है. आप भी इस ड्रेस को अपनी वार्डरोब का हिस्सा बना सकती हैं.
ब्लैक थाई स्लिट ड्रेस
मौनी रॉय की ब्लैक ड्रेस भी पार्टी के लिए परफेक्ट ऑप्शन है. आप मौनी रॉय की तरह स्ट्रैपलेस डिटेलिंग वाली ब्लैक शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं. एक्ट्रेस की ये थाई स्लीट ड्रेस, स्मोकी आई शो और खुले बालों के साथ एकदम बेस्ट लग रही है.
कोर्सेट फिट ड्रेस
पार्टी के लिए आप खुशी कपूर का लुक कॉपी कर सकती हैं. खुशी कपूर ने मिनिमल लेयर्स के साथ एक स्ट्रैपलेस कोर्सेट-फिट साइड थाई-हाई स्लिट गाउन पहना है. उन्होंने मिनिमल एक्सेसरी कैरी की है, जो काफी स्टाइलिश लग रही है.