स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में चल रहा कमीशन का खेल, ‘हिस्‍सा’ न…- भारत संपर्क

0
स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में चल रहा कमीशन का खेल, ‘हिस्‍सा’ न…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

धमतरी। सीएमएचओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का खेल चरम पर है। एक ओर जहां कमीशन मिलने पर लाखों करोड़ों के बिल पास हो जा रहा है। वहीं हिस्सा नहीं मिलने से नाराज़ एक महिला अधिकारी व्यापारियों का बिल पास नहीं कर रही है। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से जुड़ा हुआ है। जहां विभाग में चलने वाली गाड़ियों का बिल सबसे पहले पास होता है।

सूत्रों के मुताबिक़ बाज़ार से व्यापारियों से ख़रीदी की गई है लेकिन कमीशनखोरी की आदत से मजबूर महिला अधिकारी सिर्फ़ अपने ख़ास व्यापारियों का ही बिल पास कर रही है। दूसरे व्यापारियों का बिल सालभर बाद भी पास नहीं हो रहा है।

सीएमएचओ कार्यालय में यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके अलावा भी कर्मचारियों के ट्रांसफ़र पोस्टिंग में भी बिना चढ़ावा के काम नहीं हो रहा। खबर यह भी है कि एक बाबू ने तो केवल भर्ती और पोस्टिंग में ही करोड़ों रुपये अंदर कर लिया है।

इस बीच स्वास्थ्य विभाग में चलने वाले वाहनों में डीज़ल डालने के नाम पर भी गड़बड़ी की गई है। यह कारनामा उसी महिला अधिकारी ने कर दिखाया है जिसने बिल पास करने कमीशनखोरी की दुकान शुरू की है।

हालाँकि नारायणपुर से आई एक और महिला अधिकारी के कारनामे भी कम हैरान करने वाले नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सरकारी गाड़ी का बेजा इस्तेमाल करने के साथ ही ट्रांसफ़र पोस्टिंग से खूब पैसा कमाया गया है।

इधर कलेक्टर ने हाल ही में सीएमएचओ की क्लास लगाई थी। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मगर इन भ्रष्ट अधिकारियों पर मेहरबानी जारी है। क्योंकि सीएमएचओ से सेटिंग बिठा रखी है और सीएमएचओ ने इन लोगों को लूट की छूट दे दी है।

ऐसे में व्यापारी अब राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से इसकी शिकायत करने की तैयारी में हैं। हालाँकि धमतरी से रायपुर तक सबको हिस्सा पहुँचाने वालों पर क्या कार्रवाई होती है यह देखने वाली बात होगी।


Post Views: 16

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सौर ऊर्जा से नियद नेल्लानार योजना के ग्राम हो रहे ऊर्जीकृत – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp चैट में फॉन्ट साइज ऐसे करें चेंज, बदल जाएगा पूरा लुक – भारत संपर्क| संभल में होगा कल्कि अवतार… सीएम योगी ने ऐसा क्यों कहा, क्या है शास्त्रों … – भारत संपर्क| तंगी में ग्रुप लोन लिया, पैर टूटा तो चुका नहीं पाया; एजेंट ने इतना परेशान…| 3 साल बाद टेस्ट टीम में हुई इस खिलाड़ी की वापसी, चोट के चलते लंबे समय से था… – भारत संपर्क