बिहार: चुनाव में हार बर्दाश्त नहीं कर पाया तो जुलूस पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर,…

0
बिहार: चुनाव में हार बर्दाश्त नहीं कर पाया तो जुलूस पर चढ़ा दिया ट्रैक्टर,…

बिहार के अररिया में पैक्स चुनाव जीतने के बाद निकले जुलूस में कोहराम मच गया. चुनाव हारने से गुस्साए विपक्षियों ने जुलूस पर ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इस घटना में एक मासूम बच्चे की मौत हो गई है. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अररिया भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक घायलों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया.

मामला भरगामा प्रखंड के खुटहा बैजनाथपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर जय प्रकाश मेहता ने चौथी बार जीत दर्ज की. वहीं चुनाव जीतने के बाद जय प्रकाश महेता अपने समर्थकों के साथ जुलूस निकाल रहे थे. वहीं जुलूस के दौरान बज रहे डीजे की धुन पर उनके समर्थक नाच रहे थे और नारेबाजी कर रहे थे. वहीं जब जुलूस हारे हुए प्रत्याशी के घर के सामने से गुजरते हुए मंदिर तक गया तो हार से गुस्साए प्रत्याशी ने जय प्रकाश मेहता के समर्थकों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया.

9 लोगों को ट्रैक्टर से कुचला

जानकारी के मुताबिक जय प्रकाश मेहता के समर्थक रात के समय जुलूस में शामिल थे. वहीं हारे हुए प्रत्याशी ने रात के अंधेरे में ट्रैक्टर निकाल जुलूस के आने का इंतजार कर रहा था. जैसे ही जुलूस वापस आया तो हारे हुए प्रत्याशी ने तेजर रफ्तार में ट्रैक्टर जुलूस में शामिल लोगों पर चढ़ा दिया. वहीं ट्रैक्टर के सामने बाइक फंस जाने से ट्रैक्टर की रफ्तार कम हो गई, वहीं तब तक 9 लोगों को ट्रैक्टर ने कुचल दिया. जिसमें एक 8 वर्षीय बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय पुलिस टीम ने डीएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस दो लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों के घर से गांजा का पौधा भी बरामद हुआ है. पुलिस एक अधिकारी ने बताया कि रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल लोगों का इलाज चल रहा है. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क