*मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव हो रहे रौशन, ग्रामीण क्षेत्रों…- भारत संपर्क

0
*मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय की पहल से गांव हो रहे रौशन, ग्रामीण क्षेत्रों…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जिले में लो वोल्टेज और बाधित विद्युत आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के जीवन में उजाला फैल रहा है। मुख्यमंत्री की पहल पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए बगिया में खोले गए कैम्प कार्यालय की सजगता से विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्याओं पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। त्वरित गति से हो रहे कार्यों से लोगों में काफी प्रसन्नता है।
कैंप कार्यालय की पहल पर विगत दिनों सूजीबहार में एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं जंगलटोली में एक ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों स्थानों पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। वही ग्राम देवरी के कोरवा टोली, सुकबासूटोली, कुम्हारटोली में खंबे तो लगे थे पर ट्रांसफार्मर नदारद होने से विद्युत आपूर्ति बाधित थी वहां ट्रांसफॉर्मर को स्वीकृति एवं वहीं देवरी के ही झरियादीपा में लो वोल्टेज की समस्या पर कार्यवाही करते हुए उस कार्य की निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। ग्राम फरदबहार एवं ग्राम पंचायत खरीबहार के आश्रित ग्रामों जुनवाईन एवं बरडीह में विद्युत पोल होने के बावजूद विद्युत लाइनें ना होने पर उसमें विद्युत लाइने बिछाने का कार्य स्वीकृत कर निविदा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
ग्राम सागजोर के ढ़ोगेलडीपा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित करने हेतु अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग पर कार्य आदेश जारी किया गया है एवं ग्राम कांसाबेल में हाई स्कूल कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत पोल स्थापित कर लाइन विस्तार की मांग पर आरडीएसएस स्कीम के तहत स्वीकृत किया गया है। ग्राम पंचायत चोंगरीबहार में लंबे समय से विद्युत पोल के टूट जाने पर उसे बदलवाने की मांग पर निविदा कर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। ग्राम कोहपानी के यादवपारा एवं मंदिरपारा में लो वोल्टेज की समस्या पर थ्री फेस कनेक्शन लगवाने की व्यवस्था हेतु निविदा कार्य प्रारम्भ किया गया है। ग्राम पंचायत खरकट्टा के पंडरीपानी, सुकवासुपारा, दर्रीपारा मोहल्लों में लो-वोल्टेज की समस्या निराकरण हेतु लाइनों के विस्तार की मांग एवं ग्राम पंचायत शेखरपुर में सब स्टेशन निर्माण की मांग पर कार्य को स्वीकृति प्रदान कर निविदा की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क| इजराइल से हमले का बदला नहीं ले पाएगा कतर, अमेरिका ने कर दिया गेम – भारत संपर्क| OfficeTiffin Ideas: टिफिन के लिए बनाएं अमृतसरी पनीर भुर्जी, शेफ कुणाल ने बताई…| पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक मवेशियों को कराया मुक्त, चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार; जांच … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Shah Rukh And Deepika: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को कोर्ट से बड़ी राहत,… – भारत संपर्क