डीएवी स्कूल कुसमुंडा के लिए स्कूल बस शुरू- भारत संपर्क

0

डीएवी स्कूल कुसमुंडा के लिए स्कूल बस शुरू

कोरबा। भिलाई बाजार से डीएवी स्कूल कुसमुंडा के लिए स्कूल बस शुरू होने से अभिवावकों ने हर्ष जताया है। लंबे समय से क्षेत्रवासी उक्त बस चलाने की मांग करते आ रहे थे। पिछले कई वर्षों से भिलाई बाजार के अभिभावक स्कूल बस के लिए प्रशासन व एसईसीएल कार्यालय का चक्कर काट रहे थे।समाजसेवी प्रदीप जायसवाल ने सीएम विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर, रायपुर जनदर्शन में भेंट कर भिलाई बाजार से डीएवी स्कूल कुसमुंडा तक बस चलवाने का आग्रह किया था, इस पर सीएम की अनुशंसा पर भिलाई बाजार से डीएवी स्कूल के लिए बस की सौगात मिली।सुबह जब स्कूल बस भिलाई बाजार पहुंची तो अभिभावकों ने पटाखे फोडक़र बस का स्वागत किया तथा मिठाई बांटी। बस को फूलों से सजाया गया। समाजसेवी प्रदीप जायसवाल, शशिकांत पटवा, महेंद्र राठौर , गांव के वरिष्ठ नागरिक व पंच समेलाल पाटले, महेश अग्रवाल, शरद जायसवाल, गोविंद जायसवाल, किशोर मिश्रा, सुरेश जायसवाल, जैन कैवर्त्य, छत्रपाल कौशिक, महेश चौहान, मनेंद्र प्रजापति सहित सभी स्कूली बच्चे उपस्थित थे। पालक शशिकांत पटवा ने 24 सीटर बस को बढ़ाकर 52 सीटर कराने की मांग भी की साथ ही बस में एक हेल्फर रखने को बात कही। यहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारी ने आश्वस्त किए कि जल्द ही 24 सीटर बस के बदले 52 सीटर बस भेजी जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिहार: बीपीएससी परीक्षा केंद्र पर अधिकारी की मौत, हत्या का मुकदमा दर्ज करने…| शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क