ये कैसा समाज…पहले मुसलमान बच्चों को पीटा फिर लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, … – भारत संपर्क

0
ये कैसा समाज…पहले मुसलमान बच्चों को पीटा फिर लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे, … – भारत संपर्क

असदुद्दीन ओवैसी.
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मुसलमान बच्चों से मारपीट और ‘जय श्रीराम’ बुलवाने के मामले पर अब सिसायत तेज हो गई है. अब इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी की एंट्री हो गई है. औवेसी ने एक तरफ तो सामाजिक तानेबाने को लेकर चिंता व्यक्त की है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य और केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है.
ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, दो नाबालिग लड़के जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे ‘जय श्रीराम’ के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है. ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते, बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी परवरिश कैसी हो रही है कि ये अब से ही लिंचिंग में कोर्स कर चुके हैं.

दो नाबालिग लड़के जो 3 मुसलमान बच्चों को पीट रहे थे और उनसे JSR के नारे लगवा रहे थे, उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। ये कैसा समाज है जिसके लोग अपने भगवान की भक्ति खुद नहीं करते, बल्कि गैर-मजहब के लोगों को मार-पीट कर उनसे नारे लगवाते हैं? सोचिए, इन लड़कों का सामाजिक माहौल और उनकी
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 6, 2024

इन लड़कों में बीजेपी नेता बनने के सारे गुण
ओवैसी ने आगे कहा कि सवाल ये है कि क्या भाजपा के मुख्यमंत्री खुद इन लड़कों की गुलपोशी करेंगे या मोदी के कोई मंत्री को बुलाया जाएगा? इन लड़कों में वो सारे गुण हैं जो भाजपा के एक भावी नेता में होने चाहिए. दरअसल, रतलाम जिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो था है. इस वीडियो में युवक तीनों बच्चों को थप्पड़ और चप्पल से पीटता नजर आ रहा है और उसके बाद ‘जय श्रीराम बुलवा’ रहा है. हालांकि, ये वीडियो एक महीना पुराना बताया जा रहा है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
इनपुट- आमिर खान, इंदौर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ajay Devgn Alia Bhatt Film: अजय देवगन-आलिया भट्ट की वो फिल्म, जिसने 1300 करोड़… – भारत संपर्क| रायगढ़ के जंगल में मादा हाथी ने दिया बेबी एलिफेंट को जन्म, ड्रोन से हो रही निगरानी – भारत संपर्क न्यूज़ …| चिंगराजपारा में चाकू से हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो…- भारत संपर्क| कोर्ट के एक फैसले से बच गए ट्रंप के 50 करोड़ डॉलर, इस केस में लगा था तगड़ा जुर्माना – भारत संपर्क| माणिक विश्वकर्मा बने हिंदी सलाहकार समिति के राष्ट्रीय सदस्य,…- भारत संपर्क