Bihar Board Exam 2025 time table: बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी, 1…
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. Image Credit source: getty images
बिहार बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है. स्टूडेंट्स बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. जारी टाइम टेबल के अनुसार मैट्रिक की बोर्ड परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएंगी. वहीं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक किया जाएगा.
बोर्ड परीक्षा 2025 का टाइम टेबल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से जारी की गई. मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मार्च/ अप्रैल 2025 में घोषित किया जाएगा. बीएसईबी ने अभी रिजल्ट की डेट नहीं घोषित की है. नतीजे घोषित होने के बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम का आयोजन किया जाएगा.
श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज दिनांक- 07.12.2024 को आगामी वर्ष 2025 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया।#BSEB #BiharBoard #Bihar pic.twitter.com/ya77xMnVn7
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 7, 2024
Bihar Board Exam 2024 Date Sheet: दो पालियों में होगी परीक्षाएं
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगा. पेपर पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.
BSEB Board Exam 2024 time table: टाॅपर्स को मिलेंगे 2 लाख रुपए इनाम
बोर्ड परीक्षा 2025 में टाॅप करने वाले 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को 2 लाख रुपए इनाम मिलेगा. वहीं राज्य में दूसरे नंबर पर रहने वाले छात्रों को डेढ़ लाख रुपए, तीसरे नंबर पर रहने वाले स्टूडेंट्स को एक लाख रुपए इनाम के तैयार पर राज्य सरकार की ओर से दिए जाएंगे. वहीं हाईस्कूल में टॉप 10 में स्थान रहने वाले छात्रों को अगले दो वर्ष के लिए प्रति माह दो हजार रुपए और 12वीं में टॉप-5 छात्रों को 2500 रुपए छात्रवृत्ति के तौर पर अगले दो वर्ष तक दिए जाएंगे.
Bihar Board Exam 2025 Admit Card: कब जारी होंगे एडमिट कार्ड?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसईबी जनवरी 2025 के लास्ट तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए हाॅल टिकट जारी कर सकता है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद स्कूल प्रिंसिपल अपनी लाॅगिन आईडी के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. स्टूडेंट्स को परीक्षा प्रवेश पत्र उनके संबंधित स्कूलों से मिलेगा.
ये भी पढ़े – किन-किन राज्यों में खुलेंगे नए केंद्रीय और नवोदय विद्यालय? यहां चेक करें लिस्ट