सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना- भारत संपर्क
सरकारी स्कूल को चोरों ने बनाया निशाना
कोरबा। जिले में चोरी की वारदातों में इजाफा हो गया है। चोर लगातार घटना को जाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। बालकोनगर के सरकारी स्कूल में चोरी, तोड़फोड़ व आगजनी की घटना की घटना सामने आई है। मामले में पुलिस जांच कर रही है। बालकोनगर थाना अंतर्गत सेक्टर -5 में सरकारी स्कूल है। गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरों ने वहां धावा बोला। दरवाजा तोड़कर अंदर से 10 बोरी चावल निकाला गया। इसमें से 9 बोरी चावल को पार कर दिया गया। स्कूल के अलमारी का ताला तोड़कर वहां से कुछ दस्तावेज व अन्य सामान की चोरी कर लिए। जिसके बाद वहां तोड़फोड़ करते हुए आग लगाई। सुबह स्कूल खुलने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना थाना में दी गई। पुलिस मामले में जांच कर रही है।