मुंह पर मास्क, हाथ में ड्रिप… पटना में BPSC अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के…
खान सर की तबीयत बिगड़ी
बिहार के प्रसिद्ध यूट्यूबर और टीचर खान सर की तबीयत खराब हुई है. उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके मुंह पर नूबलाइजर लगा हुआ दिख रहा है और हाथ में ड्रिप लगी है. वह किसी हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए हैं. फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन बताया जा रहा है कि कल के प्रदर्शन के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
बताया जा रहा है कि खान सर को बुखार और डिहाइड्रेशन की शिकायत के चलते भर्ती किया गया है. जहां डॉक्टर्स की देखरेख में उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को खान सर बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में छात्रों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. जिसके बाद ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने बाद में उन सभी खबरों का खंडन किया था.
हॉस्पिटल में भर्ती खान सर
पुलिस ने खान सर के इंस्टीट्यूट के एक्स हैंडल पर कार्रवाई करने का फैसला किया है, क्योंकि उनके एक्स हैंडल से खान सर की गिरफ्तारी की बात पोस्ट की गई थी. इसी बीच खान सर की ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें वह गंभीर रूप से बीमार दिख रहे हैं. वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनके हाथ में ड्रिप लगी हुई है. उनके मुंह पर मास्क लगाया गया है जो कि नूबलाइजर का लग रहा है.
क्यों गए विरोध प्रदर्शन में
बता दें कि 13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी की परीक्षा के नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसकी वजह से छात्रों ने राज्य सेवा आयोग के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया था. इस लाठीचार्ज के विरोध में खान सर भी सड़क पर उतरे और अभ्यर्थियों के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने खुले तौर पर लाठीचार्ज को गलत बताया और बीपीएससी में नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया को लागू नहीं होने देने की बात कही थी.
हॉस्पिटल ने क्या कहा?
खान सर की तबीयत पर शहर के प्रभात हॉस्पिटल के आपातकालीन गहन चिकित्सा इकाई के प्रमुख डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया है कि खान सर को शुक्रवार देर रात हॉस्पिटल में लाया गया था. उन्हें थकान और खांसी की शिकायत हो रही थी. उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया था जिसके बाद उनकी हालत में सुधार हुआ था और वह घर चले गए थे. शनिवार शाम को उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई जिसके बाद उनकी जांच की गई है. खान सर फिलहाल डिहाइड्रेशन समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं. फिलहाल उन्हें भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.