फ्लॉप करियर के बाद भी मिली फिल्में, फिर सालों रहे गायब, अब अक्षय कुमार का मिला… – भारत संपर्क

0
फ्लॉप करियर के बाद भी मिली फिल्में, फिर सालों रहे गायब, अब अक्षय कुमार का मिला… – भारत संपर्क
फ्लॉप करियर के बाद भी मिली फिल्में, फिर सालों रहे गायब, अब अक्षय कुमार का मिला सहारा

डिनो मोरिया की आने वाली फिल्में

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स आए, जिनकी कोई न कोई फिल्म हिट हुई, लेकिन करियर लंबा नहीं चला. उनमें से कई एक्टर्स ने कई सालों का ब्रेक लेने के बाद वापसी की और उन एक्टर्स की लिस्ट में डिनो मोरिया का नाम भी शामिल है. डिनो मोरिया के करियर की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और उनकी फिल्में हिट हो न हो, लेकिन फिल्मों के गाने सुपरहिट होते थे. कई साल फ्लॉप फिल्में आने के बाद एक्टर ने लंबा ब्रेक ले लिया.

2024 में खबर आई कि डिनो मोरिया के हाथ साजिद नाडियावाला की एक बड़ी फिल्म लग गई है. उस फिल्म का नाम ‘हाउसफुल 5’ है जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन समेत कई सितारे नजर आएंगे. ये फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें

डिनो मोरिया का फिल्मी करियर

9 दिसंबर 1975 को बेंगलुरु में जन्में डिनो मोरिया के पिता इटैलियन और मां इंडियन हैं. डिनो मोरिया 11 साल इटली में रहे हैं और उनकी स्कूलिंग भी वहीं हई. डिनो ने कॉलेज की पढ़ाई बेंगलुरु के सेंट जोसेफ कॉलेज से हुई. कॉलेज के समय ही डिनो मॉडलिंग करने लगे थे और कई कंपनी के लिए मॉडलिंग करते थे. 1999 में डिनो ने ग्लैड्रैग्स सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट में पहला नंबर पाने में कामयाब रहे थे.

एक्टिंग का करियर डिनो ने 1999 में शुरू किया जब ‘कैप्टन व्योम’ में वो नजर आए. फिल्म प्यार में कभी कभी (1999) से डिनो ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद डिनो फिल्म चाइना गेट में नजर आए….ये सभी फिल्में फ्लॉप रहीं. 2002 में फिल्म राज आई, जिसे विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था.

डिनो मोरिया की ये पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और गानों के कैसेट्स खूब बिके. इसके बाद डिनो मोरिया ने ‘गुनाह’, ‘अक्सर’, ‘इश्क है तुमसे’, ‘टॉम डिक हैरी’, ‘एजेंट’, ‘बाज’ जैसी फिल्में कीं, लेकिन सभी फ्लॉप रहीं.

डिनो मोरिया की धमाकेदार वापसी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिनो मोरिया ने फिल्मी करियर फ्लॉप रहने के बाद अपना बिजनेस सेटअप किया. डिनो मोरिया कई फिटनेस ब्रांड्स चलाते हैं और उनके स्टोर्स भारत समेत कई दूसरे देशों में भी चलते हैं. फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद अब डिनो मोरिया फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आएंगे और इसमें उनके साथ अक्षय कुमार समेत कई सितारे नजर आएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैसा होगा नया देश फ़िलिस्तीन, क्या दो-राज्य समाधान ही है आखिरी विकल्प? – भारत संपर्क| कर्बला क्षेत्र में जवाली नाले में मिली अज्ञात व्यक्ति की…- भारत संपर्क| वो भारतीय सब्जियां जिन्हें घर पर आसानी से उगाया जा सकता है, नहीं आएगा| बिना नंबर की तेज रफ्तार निगम वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर,…- भारत संपर्क| *सावन के तीसरे सोमवार को ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी…- भारत संपर्क