ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मी की हादसे में मौत- भारत संपर्क
ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मी की हादसे में मौत
कोरबा। बालको रोड पर स्कूटी की ठोकर से बालको निवासी एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। दुर्घटना शहर से बालको जाने वाले रोड पर रामपुर शराब दुकान के पास हुई, जहां से गुजर रहे एक युवक को तेजरफ्तार स्कूटी के चालक गंगाराम ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दी। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्कूटी चालक ने ही उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पहुंचते तक युवक की मौत हो गई थी। मृतक की शिनाख्त बालकोनगर के भदरापारा में निवासरत मूलत: पौना (अकलतरा) निवासी रघुवीर कौशिक के रूप में हुई। वह शहर के एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का कर्मी था। मामले में पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।