2024 में महिलाओं की पसंदीदा रहीं इन डिजाइनों और फैब्रिक की साड़ियां

सामंथा रूथ प्रभु ने आइवरी कलर ऑर्गेंजा की साड़ी कैरी की है, जिसपर रेशम वर्क किया गया है. इस साल ऑर्गेंजा सिल्क फैब्रिक भी काफी पसंद किया गया है. फ्लोरल से लेकर लेस वर्क और एंब्रॉयडरी तक ऑर्गेंजा साड़ियां 2024 में ट्रेंड में रही.