बजरंग दल की धमकी का असर? दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में नहीं परोसी गई शराब और… – भारत संपर्क

0
बजरंग दल की धमकी का असर? दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में नहीं परोसी गई शराब और… – भारत संपर्क
बजरंग दल की धमकी का असर? दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में नहीं परोसी गई शराब और नॉन-वेज

दिलजीत दोसांझ दिल लुमिनाती टूर

दिलजीत दोसांझ देशभर में अपने दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. वो गाने गा-गाकर लोगों का दिल जीत रहे हैं. पिछले दिनों बेंगलुरू में हुए उनके कॉन्सर्ट में दीपिका पादुकोण भी धमाल मचाती दिखी थीं. सिंगर के शो को खूब प्यार मिलने के बाद इसको लेकर विरोध भी देखा गया है. दरअसल बजरंग दल ने इंदौर में दिलजीत के कॉन्सर्ट से पहले इसका विरोध किया था और कहा था कि इसमें खुलेआम नॉनवेज और शराब परोसा जाता है. उनका कहना था कि ये कॉन्सर्ट इंदौर में न हो. हालांकि इन सबके बीच जब दिलजीत दोसांझ का शो हुआ तो उसमें शराब और नॉनवेज नहीं परोसा गया.

दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती कॉन्सर्ट बीते रविवार को इंदौर में हुआ. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर काम करने वाले एक शख्स ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि सिंगर के शो में शराब और नॉन वेज नहीं परोसा गया है.

दिलजीत के कॉन्सर्ट का क्यों हुआ विरोध?

दरअसल बीते शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्य यश बचानी ने मीडिया से कहा, “हमें इस म्यूजिक कॉन्सर्ट के बारे में जानकारी मिली है, जहां पर खुले में शराब होगी, लोगों को नॉनवेज परोसा जाएगा. हम उसका निरीक्षण करने आए हैं कि क्या पुलिस प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा के लिए व्यवस्था कर रही है. हम यहां होने वाली लव जिहाद की घटनाओं के लिए भी सतर्क हैं. अगर यहां खुले में शराब परोसी गई और नॉन वेज दिया गया तो बजरंग दल इस कॉन्सर्ट के विरोध में सड़क पर उतर सकता है और इसका विरोध कर सकता है.”

ये भी पढ़ें

पुणे में भी देखने को मिला था बवाल

दिलजीत के पुणे कॉन्सर्ट से पहले भी कुछ राजनेताओं और संगठनों ने इस आयोजन में शराब परोसे जाने का विरोध किया था. जिसके बाद स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट ने पिछले महीने पुणे के कोथ्रुड इलाके में दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कॉन्सर्ट में शराब परोसने का परमिट रद्द कर दिया था. इसके बाद सिंगर के हैदराबाद में हुए कॉन्सर्ट से पहले भी शराब को लेकर विरोध देखने को मिला था.

बचाव में क्या बोले थे दिलजीत?

खुद के बचाव में दिलजीत दोसांझ ने कहा था, “मैं अपने गानों का बचाव नहीं कर रहा हूं. मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि अगर आप गानों पर सेंसरशिप लगाना चाहते हो तो वो सेंसशिप भारतीय सिनेमा पर भी होनी चाहिए. सही है न? भारतीय सिनेमा में तो जितने बड़े गुण उतना बड़ा हीरो. कौन सा बड़ा एक्टर है, जिसने शराब का सीन या गाना नहीं किया. है कोई? याद आ रहा है? मुझे तो कोई याद नहीं आ रहा है. अगर आपको सेंसरशिप लगानी है तो सब पर लगाओ.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कैसा होगा नया देश फ़िलिस्तीन, क्या दो-राज्य समाधान ही है आखिरी विकल्प? – भारत संपर्क| कर्बला क्षेत्र में जवाली नाले में मिली अज्ञात व्यक्ति की…- भारत संपर्क| वो भारतीय सब्जियां जिन्हें घर पर आसानी से उगाया जा सकता है, नहीं आएगा| बिना नंबर की तेज रफ्तार निगम वाहन ने मारी स्कूटी को टक्कर,…- भारत संपर्क| *सावन के तीसरे सोमवार को ऐतिहासिक कांवड़ यात्रा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी…- भारत संपर्क