भारत के हाईवे बनेंगे सेफ, IIT की इस टेक्नोलॉजी से AI रोकेगा एक्सीडेंट – भारत संपर्क

0
भारत के हाईवे बनेंगे सेफ, IIT की इस टेक्नोलॉजी से AI रोकेगा एक्सीडेंट – भारत संपर्क
भारत के हाईवे बनेंगे सेफ, IIT की इस टेक्नोलॉजी से AI रोकेगा एक्सीडेंट

AI से बढ़ेगी रोड सेफ्टी.Image Credit source: NHAI

Road Safety in India: भारत में रोड एक्सीडेंट की वजह से रोजाना सैकड़ों मौतें होती हैं. ट्रक की टक्कर लगने से भी कई लोगों की जान जाती है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास ने एक ऐसी ही टेक्नोलॉजी बनाई है, जो ट्रक एक्सीडेंट रोकने में मदद करेगी. यह टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए काम करती है, और देश के हाईवे-एक्सप्रेसवे को सेफ बनाने में अहम भूमिका निभाएगी.

आईआईटी मद्रास ने AI एप्लिकेशन डेवलप की है, जिसे ट्रक ड्राइवर्स के लिए पेश किया जाएगा. इसके जरिए उनकी ट्रक चलाने की आदत के तहत सेफ्टी और एनर्जी एफिशियंसी को परखा जाएगा. ट्रक ड्राइविंग की आदत पर नजर रखने वाली ये खास एआई ऐप रोड पर ट्रक एक्सीडेंट को रोकने में मदद कर सकती है.

ये भी पढ़ें

ऐसे काम करेगा नया AI ऐप

यह मोबाइल एप्लिकेशन जरूरत पड़ने पर ड्राइवर्स को आगाह भी करती है. रोड की स्थिति को देखते हुए अगर ट्रक ड्राइवर गलत तरीके से ड्राइविंग करता है, तो ये ऐप ड्राइवर को अलर्ट भेजेगा. इसमें उन डीजल ट्रकों के ड्राइवर्स को शामिल किया जाएगा जो हर महीने कम से कम 4,000 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करते हैं.

100% जीरो एमिशन ट्रक का लक्ष्य

आईआईटी मद्रास में ‘जीरो एमिशन ट्रकिंग’ के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoEZET) ने दो बड़े प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं. आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर वी कामकोटि के मुताबिक, इसका मकसद भारत में इलेक्ट्रिक ट्रकों की तरह ‘जीरो एमिशन ट्रक’ (ZET) को अपनाने में तेजी लाना है. इंस्टीट्यूट का लक्ष्य 2050 तक 100 फीसदी जीरो एमिशन ट्रक (ZET) हासिल करना है.

इलेक्ट्रिक ट्रक पर जोर

वी कामकोटि ने आगे कहा कहा कि सभी गाड़ियों में ट्रक केवल 5 फीसदी हैं, लेकिन वे लगभग 65 फीसदी डीजल की खपत करते हैं, जिससे काफी पॉल्यूशन होता है और ईंधन की खपत एवं लागत ज्यादा होती है.

उन्होंने कहा कि ऐसे कई लोग हैं जो ट्रक इलेक्ट्रिफिकेशन यानी इलेक्ट्रिक ट्रक के लिए स्टेकहोल्डर्स के साथ काम कर रहे हैं. आईआईटी मद्रास उस नजरअंदाज की कई कम्युनिटी के साथ जुड़ रहा है जो ई-ट्रक को अपनाने में सबसे अहम होने जा रही है.

आईआईटी मद्रास के डायरेक्टर ने बताया कि भारत की ट्रक इंडस्ट्री तेजी से विकास की रास्ते पर है, और माल ढुलाई रोड-बेस्ड ट्रांसपोर्टेशन का 70 फीसदी हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शानो शौकत से निकली बरात… घोड़ी पर बैठे दूल्हे राजा और मचा बवाल, चलने लगे ल… – भारत संपर्क| IND vs AUS: ब्रिसबेन में भी तय हो गई टीम इंडिया की हार, गाबा टेस्ट के दूसरे… – भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हथियार छोड़ मुख्यधारा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MP के हॉस्टल में सिलेंडर ब्लास्ट, धू-धू कर जले कमरे, 8 छात्र घायल एक का पैर… – भारत संपर्क| क्रिसमस पर बच्चों को दें ये गिफ्ट, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान