लायंस क्लब बिलासपुर ने कराया 7 मरीजों  का मोतियाबिंद ऑपरेशन- भारत संपर्क

0
लायंस क्लब बिलासपुर ने कराया 7 मरीजों  का मोतियाबिंद ऑपरेशन- भारत संपर्क

लायंस क्लब इंटरनेशनल सी 32 _ 33 विश्व की सबसे बड़ी मानव सेवा संस्था है। लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा कुष्ट रोगी बस्ती परिवार एवम गांव के गरीब जिन्हें आंखों की तकलीफ मोतियाबिंद आदि की शिकायत है, उन्हें जिला अस्पताल डॉ सी पी करन डॉ रानी के सहयोग से आंख एवं मोतियाबिंद का इलाज कराया जाता है। मरीज को लाना भेजना एवं अन्य सुविधाएं लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा दी जाती है। साथ में कंबल भी दिया जाता है। नवंबर दिसंबर में अभी 7 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया और गरीबों की जांच चल रही है।
इस सेवा में सर्विस चेयरपर्सन मनजीत सिंह अरोड़ा रमेश अग्रवाल आदि शामिल रहे।


Post Views: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार –…- भारत संपर्क| *कुनकुरी के कांग्रेसी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील के खिलाफ अग्रवाल समाज का…- भारत संपर्क| लगभग ₹52,000 करोड़ की प्रतिबद्धताओं के साथ बस्तर औद्योगिक और…- भारत संपर्क| Asia Cup 2025: पाकिस्तान का नाम खराब कर दिया… कप्तान सलमान आगा ने मैच से … – भारत संपर्क| कैंपस से मोहल्लों तक चाकूबाज़ी पर लगाम…276 चाकू जब्त, 300…- भारत संपर्क