लायंस क्लब बिलासपुर ने कराया 7 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन- भारत संपर्क
लायंस क्लब इंटरनेशनल सी 32 _ 33 विश्व की सबसे बड़ी मानव सेवा संस्था है। लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा कुष्ट रोगी बस्ती परिवार एवम गांव के गरीब जिन्हें आंखों की तकलीफ मोतियाबिंद आदि की शिकायत है, उन्हें जिला अस्पताल डॉ सी पी करन डॉ रानी के सहयोग से आंख एवं मोतियाबिंद का इलाज कराया जाता है। मरीज को लाना भेजना एवं अन्य सुविधाएं लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा दी जाती है। साथ में कंबल भी दिया जाता है। नवंबर दिसंबर में अभी 7 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया और गरीबों की जांच चल रही है।
इस सेवा में सर्विस चेयरपर्सन मनजीत सिंह अरोड़ा रमेश अग्रवाल आदि शामिल रहे।
Post Views: 1