क्या बागेश्वर बाबा के छोटे भाई ने तोड़ दिया उनसे रिश्ता? वीडियो पोस्ट करके … – भारत संपर्क

0
क्या बागेश्वर बाबा के छोटे भाई ने तोड़ दिया उनसे रिश्ता? वीडियो पोस्ट करके … – भारत संपर्क

बागेश्वर बाबा के छोटे भाई ने तोड़ा रिश्‍ता?
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का कुछ दिनों पहले एक वीडियो आया था. वीडियो में शालिग्राम ने अपनी बड़े भाई बागेश्वर बाबा से रिश्ते खत्म करने की जानकारी दी थी. वीडियो में शालिग्राम ने यह तक कहा कि उन्होंने इस बात की लिखित सूचना जिला कोर्ट तक में दे दी है. हालांकि अब उन्होंने एक और वीडियो जारी करते हुए बागेश्वर बाबा से अपने रिश्ते पर सफाई दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके वीडियो को गलत तरीके से दिखाया गया है.
शालिग्राम ने अपना नया वीडियो एक्स हैंडल पर शेयर किया है. नए वीडियो में शालिग्राम कार में बैठकर अपनी बात पर सफाई देते दिख रहे हैं. वीडियो पोस्ट कर के उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘कल शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है कि पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम जी ने संबंध विच्छेद कर लिए. ऐसा बिल्कुल नहीं है. उनके भाव थे कि उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ को ना माना जाए. ‘
वीडियो पोस्ट करके शालिग्राम ने बताई वजह?
शालिग्राम ने अपने वीडियो में कहा कि जय श्री राम, जय बागेश्वर धाम. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर हमारा एक वीडियो गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. हालांकि हमारा ऐसा मकसद और उद्देश्य नहीं है. हमारा उद्देश्य हमेशा सही करने का होता है, इसलिए उस वीडियो को गलत न समझे. हमारे वीडियो को कुछ न्यूज चैनलों लोगों ने गलत तरीके से पेश किया है. आप लोग इसे अन्यथा न सोचें न ही उस वीडियों को बिल्कुल सही तरीके से न लें. हमारा उद्देश्य है कि हमारे कारण बागेश्वर महाराज जी के प्रति किसी सनातनी हिन्दुओं की आस्था है उसे ठेस न पहुंचे.

कल शाम से एक वीडियो बहुत वायरल हो रही है की पूज्य सरकार के अनुज शालिग्राम जी ने संबंध विच्छेद कर लिए ऐसा बिल्कुल नहीं है ये उनके भाव थे की उनकी किसी गलती का जिम्मेदार पूज्य सरकार या बागेश्वर धाम पीठ को ना माना जाएशालिग्राम जी का वीडियो बाइट pic.twitter.com/Gx2XPJ6TXW
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) December 10, 2024

सनातनियों-साधु-संतों से माफी मांगने का था वीडियो
शालिग्राम ने नए वीडियो में कहा कि वह हमारा माफी और सनातनियों-साधु-संतों से माफी मांगने का वीडियो था, लेकिन उसे गलत तरीके से पेश किया गया है. ऐसे में आप उस वीडियो पर बिलकुल भी यकीन ना करें, ना उसे इस तरह से फैलाएं.
बागेश्वर धाम महाराज का छोटा भाई शालिग्राम गर्ग का विवादों से काफी पुराना नाता है. गर्ग का नाम अक्सर विवादों में आ चुका है. टोलकर्मी की पिटाई, तमंचा लहराने, या फिर दोस्त के घर में घुसकर मारपीट का हो. गर्ग कई मामलों की वजह से पुलिस थाने और कोर्ट के चक्कर लगा चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

तिलक वर्मा को क्यों रिटायर्ड आउट किया गया था, हार्दिक पंड्या ने दुनिया को ब… – भारत संपर्क| पूर्वांचल यूनिर्वसिटी में ये क्या हो रहा? फिर एक छात्रा ने की सुसाइड की कोश… – भारत संपर्क| जीजा का इंतकाम! युवक ने साली से किया था रेप, घर बुलाकर काटा आरोपी का…| धरोहर” में सजी जनजातीय विरासत – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन – भारत संपर्क न्यूज़ …| मलगांव में कायम है गतिरोध, दीपका खदान के सामने जमीन संकट,…- भारत संपर्क