*मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने 7 करोड़ 29 लाख 20 हजार की…- भारत संपर्क
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय ने आज कांसाबेल विकासखंड के 7 करोड़ 29 लाख 20 हजार की लागत से बनने वाली दो सड़कों सह पुल पुलियों का भूमिपूजन किया। जिनमें 4 करोड़ 28 लाख 84 हजार की लागत से बनने वाली 3.50 किमी लंबाई के कांसाबेल क्षेत्र के बगिया मुसकुटी से मुख्य मार्ग पहुंच मार्ग सह पुल पुलिया और 3 करोड़ 36 लाख की लागत से बनने वाली1.20 किमी लंबाई के करंजटोली राजौटी पहुंच मार्ग सह पुल पुलिया शामिल है। इस दौरान लोक निर्माण विभाग एसडीओ संतोष पैंकरा, उप अभियंता लक्ष्मण राव सहित स्थानीय लोगों मौजूद रहे।
*मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र का हो रहा है समग्र विकास*
सड़क का निर्माण हो जाने से समग्र विकास और आर्थिक प्रगति की राह आसान हो जाती है। इसी उद्देश्य के साथ मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र के विकास के लिए अधोसंरचना विकास के लिए सड़क, पुल पुलिया निर्माण की लगातार स्वीकृति मिलने के साथ ही निर्माण कार्य भी जारी है। दोनों सड़क बन जाने से क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा। किसान अपनी उपज बाजारों तक जल्दी और सस्ते में पहुंचा सकेंगे। इसके साथ ही खाद, बीज और उपकरण जल्द उपलब्ध हो सकेगी।छात्रों को स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटरों तक जाने में सुविधा होगी है। सड़क बनने से गांवों से शहरों तक आवाजाही में आसान हो जाएगी ।मरीजों को समय पर अस्पताल ले जाने में सहूलियत भी होगी। इस सड़क की स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का आभार जताया है।