कोरियन ड्रामा देखती थी निकिता, चाहती थी मैं भी वैसा बन जाऊं… अतुल ने बताई… – भारत संपर्क

अतुल सुभाष ने खुदकुशी से पहले बनाई वीडियो में सुनाया दर्द.
बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी की वजह से उनका पूरा परिवार सदमे में हैं. उनके परिवार ने कोर्ट के अंदर भ्रष्टाचार और अतुल की पत्नी निकिता पर बिना वजह प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं. अतुल ने खुदकुशी के एक महीने पहले ही तैयारी कर ली थी. उन्होंने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. 1 घंटा 2 मिनट और 55 सेकंड में अतुल सुभाष ने शादी से लेकर कोर्ट केस और खुदकुशी तक की पूरी कहानी बताई है. अतुल ने वीडियो में बताया है कि उनकी पत्नी शादी के बाद उनसे क्या-क्या डिमांड करती थीं.
अतुल ने अपनी पत्नी के साथ रिश्तों का जिक्र करते हुए बताया है कि वह रात-दिन कोरियन ड्रामा देखती थी और चाहती थी कि अतुल भी कोरियन ड्रामा के एक्टर की तरह रोमांटिक हो जाएं. इस पर अतुल सुभाष ने अपनी वीडियो में कहा कि उनकी पत्नी शादी के बाद अपने बेहेवियर की वजह से ऑफिस से निकाल दी गईं थीं. इसके बाद वह दिन रात घर पर रहती थीं और उनके पास कोई काम भी नहीं था इसलिए वह सिर्फ कोरियन ड्रामा ही देखती रहती थीं.
इंडियन हैं कोरियन कैसे बनें?
अतुल ने खुदकुशी के पहले बनाई वीडियो में कहा कि उनकी पत्नी की ये ख्वाहिश वह पूरी नहीं कर सके क्योंकि वह एक इंडियन हैं. उन्होंने वीडियो में इस बात का भी जिक्र किया है कि वह कोरियन नहीं बन सकते क्योंकि उन्हें काम धंधा भी करना होता है. इतना ही नहीं उनकी पत्नी निकिता की मां भी उन्हें फोन लगाकर कहती रहती थीं कि वह किसी तरह का काम न करें क्योंकि जैसी शुरुआत में आदत बन जाएगी वैसा उन्हें हमेशा करना पड़ेगा.
कोई काम नहीं करती थी पत्नी
अतुल ने पत्नी निकिता का जिक्र करते हुए कहा कि वहीं उनकी पत्नी घर में किसी भी काम को हाथ नहीं लगाती थीं. उनके घर पर कुक आता था और घर के काम के लिए एक हाऊस हेल्प भी आतीं थीं. अतुल ने कहा कि वह जो-जो कर सकते थे उन्होंने एक पति के नाते वह सब किया. जितना हो सकता था प्यार दिया. अतुल ने बताया कि वह खुद अपनी पत्नी को 13 किलोमीटर तक बाइक से ड्रॉप करने जाते थे और अपने ऑफिस के बाद उन्हें पिक करने के लिए भी जाते थे.
करीब 1 घंटे की वीडियो में अतुल ने कोर्ट केस और सुनवाई के दौरान हुई कई घटनाओं का जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी निकिता के जो काम होते थे वह भी कई बार अतुल ही करते थे.