चीन वापस जाओ, वहीं तुम्हारा मुख्यालय…किससे ऐसा बोलीं नैंसी पेलोसी | Nancy Pelosi…

0
चीन वापस जाओ, वहीं तुम्हारा मुख्यालय…किससे ऐसा बोलीं नैंसी पेलोसी | Nancy Pelosi…

अमेरिका की पूर्व हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी को कैमरे पर उनके घर के बाहर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों से ‘चीन वापस जाने’ के लिए कहते हुए देखा गया है. उनको ये भी कहते हुए सुना गया कि उनका मुख्यालय वहीं स्थित है इसलिए वो लोग चीन चले जाएं. यह उस समय हुआ जब प्रदर्शनकारी हमास के साथ चल रहे इजराइल के संघर्ष में युद्धविराम की मांग कर रहे थे.

कैमरे में प्रदर्शनकारियों को पेलोसी को घेरते हुए देखा गया. पेलोसी अपनी पार्क की गई गाड़ी में घुसने और गाड़ी चलाने का प्रयास कर रही थीं. प्रदर्शनकारियों ने उन पर जवाब देने के लिए दबाव बनाने की कोशिश की. वहां डेमोक्रेटिक पार्टी के अन्य सदस्य भी युद्धविराम का आह्वान कर रहे थे. तब पेलोसी को चिल्लाते हुए सुना गया कि चीन वापस जाओ, वहीं तुम्हारा मुख्यालय है.

पुतिन पर लगाया प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप

ये भी पढ़ें

इससे एक दिन पहले पेलोसी स्टेट ऑफ द यूनियन पर दिखाई दीं थी और सीएनएन को बताया कि फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारी जो युद्धविराम के लिए आवाज उठा रहे थे वे लोग रूस से जुड़े हुए थे. उन्होंने उन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का प्रोपेगेंडा फैलाने का भी आरोप लगाया.

एफबीआई को जांच करनी चाहिए: नैंसी पेलोसी

पेलोसी ने कहा की फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के लिए संघर्ष विराम की मांग करना पुतिन का प्रोपेगेंडा है, कोई गलती न करें, इसका सीधा संबंध पुतिन से है कि वह क्या देखना चाहता है. यूक्रेन के साथ भी यही बात है. उन्होंने ये कहा कि इनमें से कुछ प्रदर्शनकारी सहज और ईमानदार हैं. उनका दावा है कि मगर इनमें से कुछ रूस से जुड़े हुए हैं. वो कहती हैं कि इस पर लंबे समय से सबकी नजर है. एफबीआई को इसकी जांच करनी चाहिए.

आपको बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध में अमेरिका खुलकर इजराइल का साथ दे रहा है. इसका विरोध दुनिया के कई मुल्क कर रहे हैं. वहीं रूस फिलिस्तीन का समर्थन कर रहा है. इजराइल मसले पर दुनिया दो भागों में बंटी नजर आ रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IPL 2025: विराट कोहली को घर में ही लगी ‘नजर’, बार-बार मिल रही नाकामी – भारत संपर्क| प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी उपलब्धि – भारत संपर्क न्यूज़ …| डैमेज बालों में नई जान डालेगी नारियल की मलाई, हेयर फॉल भी रुकेगा, जानें कैसे| *नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार के विरोध में भाजपाईये ने घेरा कांग्रेस कार्यालय,…- भारत संपर्क| बंगाली महिला संगठन ने उत्साहपूर्वक मनाया बांगला नववर्ष पहला…- भारत संपर्क