‘शर्मा जी की लड़की’ और ‘गोपाल जी का लड़का’, वेडिंग कार्ड में लिखा है कुछ ऐसा पढ़कर…

0
‘शर्मा जी की लड़की’ और ‘गोपाल जी का लड़का’, वेडिंग कार्ड में लिखा है कुछ ऐसा पढ़कर…
'शर्मा जी की लड़की' और 'गोपाल जी का लड़का', वेडिंग कार्ड में लिखा है कुछ ऐसा पढ़कर लोटपोट हुई जनता

अनोखा वेडिंग कार्ड वायरल

‘शर्मा जी की लड़की’ और ‘गोपाल जी के लड़के’ की शादी का एक अनोखा इन्विटेशन कार्ड इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. दरअसल, इसमें वर-वधू से लेकर आयोजन स्थल तक की जानकारी इतने मजेदार तरीके से दी गई है कि पढ़कर हर कोई पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो गया है. कोई भी जानकारी सीधे तरीके से नहीं दी गई है, बल्कि हर बात को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में गढ़ा गया है. कुल मिलाकर यह भारतीय शादियों के ठेठ रीति-रिवाजों पर एक तंज की तरह है.

आमतौर पर इन्विटेशन कार्ड में मेहमानों को खूब इज्जत देकर उन्हें शादी में आने का न्योता दिया जाता है, लेकिन वायरल हो रहे वेडिंग कार्ड में जो कुछ भी लिखा हुआ है, उसे पढ़कर नेटिजन्स लोटपोट हो गए हैं. लिखा है- ‘हमारी शादी में आपका आना बेहद जरूरी है, वरना खाने की बुराई कौन करेगा.’

वहीं, वधू का परिचय देते हुए लिखा है कि बंदी तो पढ़ाई में काफी होशियार है, और लड़का बीटेक करके भी दुकान संभाल रहा है. इसके अलावा वेडिंग वेन्यू के बारे में भी गजब अंदाज में जानकारी दी गई है. कार्ड पर लिखा है- ‘वहीं…जहां दूबे जी का पिछले साल रिटायरमेंट हुआ था. घर ढूंढने के लिए वही कन्फ्यूजिंग दरवाजा मिलेगा, जो हर जगह लगभग जैसा दिखता है.’

शादी की तारीख 5 जनवरी, 2025 बताई गई है. वहीं, मजाकिया लहजे में मेहमानों को जानकारी दी गई है कि इस शुभ मुहूर्त को चुनने में तीन पंडितों का योगदान है. चूंकि, टिंकू की परीक्षा भी इसी दिन खत्म हो रही है, तो समझ लीजिए सोने पे सुहागा हो गया. इसके अलावा रिसेप्शन पार्टी के लिए विनम्र निवेदन करते लिखा है, ‘शादी तो हो गई है भैया, अब बुआ और फूफा जी के क्लेश की बारी है, तो ड्रामा देखने के लिए जरूर पधारें.’

यहां देखें, ‘शर्मा जी की लड़की’ और ‘गोपाल जी के लड़के’ का वेडिंग कार्ड

आखिर में मेहमानों के लिए कुछ सख्त गाइडलाइंस भी हैं, जिसमें लिखा है- ‘स्टेज काफी महंगा है, कोई खेल का मैदान नहीं इसलिए बच्चों को जरा कंट्रोल में रखें.’ वहीं, कार्ड में जो सबसे गुदगुदा देने वाला पहलू था वो यह था कि ‘खाकर जान पर केवल एक बार, क्योंकि एक प्लेट की कीमत 2, 000 रुपये है यार.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सारंगढ़ में अवैध गांजा तस्करी करते 2 गिरफ्तार, 4 किलो से ज्यादा गांजा जब्त – भारत संपर्क न्यूज़ …| जिलाध्यक्ष मोहित ने ली जिला पदाधिकारियों की प्रथम बैठक,…- भारत संपर्क| 11 सितंबर को बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोज़गार का नया द्वार…- भारत संपर्क| रायपुर जिले के युवा स्टेट हेड अजीत यादव को मिला ‘बेस्ट स्टेट…- भारत संपर्क| टैरिफ के बाद अमेरिका ने भारत को दिया एक और झटका, वीजा को लेकर बढ़ा दी टेंशन – भारत संपर्क