एक तस्वीर ने बता दी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिय… – भारत संपर्क

0
एक तस्वीर ने बता दी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, ब्रिसबेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिय… – भारत संपर्क

टीम इंडिया में होगा 1 बदलाव! (Photo: PTI)
कहते हैं तस्वीरें बोलती हैं. अब अगर ऐसा है तो समझ लीजिए कि ब्रिसबेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन लगभग फाइनल है. आप सोच रहे होंगे हम ऐसा क्यों कह रहे हैं? किस तस्वीर की बुनियाद पर कह रहे हैं? गाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर कयास दरअसल वाशिंगटन सुंदर की शेयर की हुई एक तस्वीर के चलते लगने लगे हैं. अगर उनकी शेयर की हुई तस्वीर एक इशारा है तो जान लीजिए कि भारत की प्लेइंग इलेवन तय है.
सुंदर ने शेयर की तस्वीर, प्लेइंग XI की खुली पोल!
अब सवाल है कि भारतीय स्पिन ऑलराउंडर सुंदर ने ऐसी कौन सी तस्वीर दुनिया के सामने पेश की है. जिस तस्वीर की हम बात कर रहे हैं, उसे उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर 3 और तस्वीरों के साथ पोस्ट किया है. वो तस्वीर एक डायरी के पन्ने की है, जिस पर लिखा है- 14 दिसंबर 2024, ब्रिसबेन. सुंदर ने इस पोस्ट का कैप्शन सिंगल वर्ड में लिखा है- गाबा.
ये भी पढ़ें

Gabba. 🏏 pic.twitter.com/szZVHs7gT8
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) December 12, 2024

क्यों गाबा टेस्ट खेल सकते हैं सुंदर?
हो सकती है कि वाशिंगटन सुंदर की शेयर की हुई तस्वीर गाबा टेस्ट के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में उनके शामिल होने का संकेत हो. भारतीय टीम में सुंदर को अश्विन की जगह मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ऐसा करने की इसलिए भी सोच रहा होगा कि यहां खेले पिछले टेस्ट में भारत को मिली जीत में उनकी भूमिका निर्णायक रही थी. 2 पारियों में 84 रन बनाकर वो पंत और गिल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे.
गाबा की पिच देख बाकी बदलाव के आसार कम!
रही बात टीम के बाकी खिलाड़ियों की, तो जैसा गाबा की पिच का मिजाज है, उसमें किसी बदलाव की गुंजाइश कम है. मतलब बल्लेबाजी और तेज गेंदबाजी में किस बदलाव के आसार कम हैं. वहां वहीं खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, जो एडिलेड में खेलते दिखे थे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 18: 70 दिनों के बाद तेजिंदर बग्गा की हुई बिग बॉस से छुट्टी, सलमान ने… – भारत संपर्क| विकास की यशोगाथा बनेगा बस्तर ओलंपिक : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह – भारत संपर्क न्यूज़ …| सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा खेला, सदमे में चला गया दूल्हा… अस्पताल में… – भारत संपर्क| 1000 रुपये से कम में आने वाली Smartwatch, मिलेंगे बढ़िया फीचर्स – भारत संपर्क| साल 2025 में अपनाएं ये आदतें, हेल्दी और फिट रखने में मिलेगी मदद